rajasthanone Logo
Rajasthan Employment: सरकार का दावा है कि अगले पांच वर्षों में 10 लाख नौकरियां के अवसर का सृजन किया जाएगा। इससे लाखों युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।

Rajasthan Employment: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकार अवसरों का द्वार खोलने का काम कर रही है। इस कड़ी में तमाम तरह के प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। निवेश हो या फिर सरकारी नियुक्तियां, सरकार की कोशिश है कि कैसे भी कर रोजगार के माध्यम तैयार किए जाएं। इसी कड़ी में सरकार ने खास प्लानिंग कर ली है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद लक्खी में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही है। सरकार का दावा है कि अगले पांच वर्षों में 10 लाख नौकरियां के अवसर का सृजन किया जाएगा। इससे लाखों युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे युवाओं की किस्मत चमकेगी और व राजस्थान के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।

लाखों उम्मीदवारों को मिलेगा रोजगार

करौली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के नीतियों से जुड़ी रूपरेखा रखी है। उनका कहना है कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के तमाम अवसर पैदा कर रही है। आसार जताए जा रहे हैं की अग्रिम 5 वर्षों में 10 लाख नौकरियां के लिए अवसरों का सृजन होगा। इन पदों पर राज्य के योग्य उम्मीदवारों को नौकरी देकर सरकार विकसित राजस्थान की नींव को और मजबूत करेगी।

राजस्थान में निवेश की बहार

बता दें कि राजस्थान में हुए राइजिंग समिट के बाद निवेश की बहार है। विभिन्न कंपनियों से एमओयू संपन्न होने के बाद अब निवेश धरातल पर उतर रहा है। हजारों करोड़ की कंपनियां अपने निर्माण कार्य को गति देने का काम कर रही हैं। इस कड़ी में जयपुर से लेकर बाड़मेर, बांसवाड़ा, बारां, नागौर समेत अन्य कई जिलों में कंस्ट्रक्शन के काम शुरू हो चुके हैं।

दावा किया जा रहा है कि अग्रिम कुछ ही समय में राज्य की तस्वीर पूर्णतः बदल जाएगी। निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही निवेश रंग लाएगा और विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन शुरू हो सकेगा। कंपनियों के शुरू होने के साथ ही स्थानीय युवा भी नौकरी के तमाम अवसर हासिल करेंगे और अच्छी तनख्वाह के साथ अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 35 लाख लोगों को मिला रोजगार, सरकार के इस कदम से प्रदेश ने रचा इतिहास

5379487