rajasthanone Logo
Rajasthan Government Scheme: राजस्थान सरकार ने लोगों तक जरूरतमंदों तक जरुरी सामान पहुंचाने के लिए एक योजना की शुरुआत कर रही है। इस योजना का फायदा हर तबके तक पहुंचाने के लिए 600 सहायता केंद्र खोले जाएंगे।

Rajasthan Government Scheme: गरीब और जरूरतमंदों को जरूरी चीजें लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लोगों तक जरूरी चीजें बिल्कुल मुफ्त में पहुंचाई जाएंगी। इस योजना के तहत 600 सहायता केंद्र खोले जाएंगे, जहां लोग अनुपयोगी चीजों को दान कर सकते हैं। इन केंद्रों के माध्यम से सरकार जरूरतमंदों को निशुल्क में ये सामान उपलब्ध करवाएगी। इस योजना का उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना और उनके जीवन में सुधार लाना है।

क्या है योजना का उद्देश्य? 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों तक जरूरत की चीजें पहुंचाना है, जिन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा सहायता केंद्र में दान किए गए कपड़े, मिक्सी, फर्नीचर, जूते, प्लास्टिक की सामग्री जैसे अनुपयोगी सामान को इकट्ठा कर उसे उपयोगी बनाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को री साइकिल कर उपयोग में लाने की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाएगा। 

600 सहायता केंद्र खोले जाएंगे 

इस योजना का फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए 600 सहायता केंद्र खोले जाएंगे। इस सहायता केन्द्र का संचालन मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पंजीकृत बेरोजगार युवक और युवतियों द्वारा किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ना सिर्फ जरूरतमंदों तक जरूरी चीजें पहुंचाना है बल्कि बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए रोजगार प्रदान करना भी है। 

इन जगहों पर स्थापित किया जाएगा केंद्र

सहायता केंद्र विशेष रूप से उन जगहों पर स्थापित किया जाएगा, जहां गरीब और जरूरतमंदों की संख्या ज्यादा है। इस सहायता केंद्र में दान करने वाले लोगों को रसीद भी दी जाएगी, जिससे इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। इस योजना का फायदा उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा जो गरीबी के कारण अपनी जरुरी चीजों से वंचित हैं। 

ये भी पढ़ें:- SI Recruitment 2021: एसआई भर्ती 2021 को लेकर बढ़ी हलचल, 28 दिसंबर को सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

5379487