Rajasthan Government Scheme: राजस्थान सरकार की ओर से जारी अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 30 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को कई प्रोफेशनल कोर्स व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग दी जाएंगी। योजना के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर आवेदन कर सकते है। इससे राज्य के कमजोर वर्ग के छात्रों को फायदा मिलेगा।
जानें कब तक कर सकते है आवेदन
प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई अनुप्रति कोचिंग योजना की तारीख को बढ़ा कर अब 15 दिसंबर कर दिया गया है।
कौन कर सकता है आवेदन?
अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगा जो सरकारी परीक्षाओं और अन्य प्रोफेशनल कोर्स की कोचिंग करना चाहते है। कोचिंग के साथ-साथ ऐसे सभी छात्रों को सरकार रहने के लिए आवास और सालाना 50 हजार रूप की राशी दी जाएगी।
30 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि पिछली बार इस योजना से 17 हजार बच्चों को लाभ दिया गया था लेकिन इस बार इस संख्या को बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। राज्य के किसी भी जिले के बच्चे इसके लिए अप्लाई कर सकते है जिसमें उन्हें सरकारी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग प्राप्त होगी।
कौन-कौन सी परीक्षाएं शामिल है?
योजना में सरकारी परीक्षाएं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, आरएएस परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा, सब इंस्पेक्टर, रीट की परीक्षा, अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी, कॉन्स्टेबल परीक्षा, मेडिकल संबंधी प्रवेश परीक्षा, क्लैट परीक्षा आदि परीक्षाओं की फ्री कोचिंग दी जाएंगी।
योजना के लिए योग्यता
यदि आप भी इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको राजस्थान का मूल निवासी होना अनिर्वाय है। अप्लाई करने वाले छात्र के पास अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,या फिर विशेष पिछड़ा वर्ग, बीपीएल कार्ड या सर्टिफिकेट होना जरूरी है। अभ्यर्थी के परीवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।