rajasthanone Logo
Free Cycle Yojna: योजना के तहत केकड़ी जिले के सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा की बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा फ्री साइकिलों का वितरण किया जाएगा।

Free Cycle Yojna: राजस्थान के केकड़ी जिले के सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा की बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा फ्री साइकिलों का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत केकड़ी जिले के चार ब्लॉक के विद्यालयों में कुल 3,540 छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इनमें भिनाय ब्लॉक की 1042, सरवाड़ की 834, केकड़ी ब्लॉक की 998 और सावल की 666 छात्राओं को केसरिया रंग की साइकिल दी जाएगी। 

2011 में शुरू की थी योजना 

बता दें कि इस योजना की शुरूआत साल 2011 में की गई थी। गांव की छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए इस योजना को लागू किया गया था, ताकि दूर-दराज की बेटियों को स्कूल जानें में किसी तरह की तकलीफ ना झेलनी पड़े। राजस्थान में आखिरी बार साल 2022 में इस प्रकार की साइकलें बांटी गई थी। इस साल एक बार फिर इस स्किम को लागू किया जा रहा है। 9वीं कक्षा की केकड़ी जिले की छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। 

कांग्रेस ने बांटी थी काले रंग की साइकल

जानकारी के मुताबिक साल 2013 से 2018 तक बीजेपी सरकार ने अपने राज में केसरिया रंग की साइकिलों का वितरण किया गया था। वहीं 2018 में कांग्रेस के आने के बाद साइकिलों का रंग काला हो गया था। एक बार फिर इस साल भाजपा ने साइकिल का रंग बदलकर केसरिया कर दिया है। 

जल्द होगा साइकिलों का वितरण 

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास के अनुसार केकड़ी जिले के सभी ब्लॉकों में साइकलों से जुड़ी सामग्री भेजी जा चुकी है। साथ ही साइकिलों को कसने का काम भी पूरा हो चुका है।  इस कार्य को पूरा करने के लिए एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें डीईओ, अकाउंटेंट और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल है। यह कमेटी साइकिलें असेंबिल होते ही साइकिलों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी। वेरिफिकेशन के बाद ही छात्राओं को साइकिले दी जाएगी।

5379487