Rajasthan Government: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब 30 साल तक पानी की टेंशन खत्म हो गई है। भजनलाल सरकार की ओर से 1886 करोड़ रुपए की लागत से बीसलपुर से जयपुर तक नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। बता दें कि 2029 तक बीसलपुर से जयपुर तक 2300 एमएम की पाइपलाइन बिछने का कार्य किया जाएगा। जिसके बाद से शहर में 30 साल तक पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी।
पाइपलाइन में लीकेज की सूचना के बाद लिया गया फैसला
लगभग 15 साल पुरानी बीसलपुर से जयपुर तक बिछी इस पाइपलाइन में लीकेज की परेशानी देखी जा रही थी। जिससे शहर के 40 लाख लोग परेशान थे। लीकेज की दिक्कत से दो से तीन दिन तक जयपुर में बूंद-बूंद पानी के लिए हाहाकार मच जाता है।
शहर को मिल रहा है 53 करोड़ लीटर पानी
जलदाय इंजीनियरों के मुताबिक फिलहाल पुरानी पाइपलाइन के जरीए जयपुर शहर को हर दिन 50 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई हो रही है। नई पाइपलाइन के बिछने के बाद जयपुर को हर दिन लगभग 70 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई की जाएंगी। साथ ही शहर को हर दिन कुल 120 करोड़ लीटर पानी मिल सकेगा।
इनको सौंपी गई है जिम्मेदारी
नई पाइपलाइन बिछने की जिम्मेदार जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षि और अधीक्षण अभियंता (बीसलपुर प्रोजेक्ट) सुधीर वर्मा को सौंपी गई है।
80 घंटे का हुआ था शटडाउन
साल 2023 में बीसलपुर पाइपलाइन में कई लीक की परेशानी झेलनी पड़ी है। एक बार जून में लाइन में लीकेज होने के कारण बीसलपुर सिस्टम का 80 घंटे का मेगा शटडाउन किया गया था। इससे पहले लिए गए शटडाउन के समय जयपुर में 45 घंटे तक बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरसे थे। रिपोर्ट के मुताबिक लाइन में कुल 37 लीकेज हैं, , जिन्हें जैकेटिंग के माध्यम से रोका जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Transport Department: RTO का बड़ा फैसला, राजस्थान में अगर दिखी किसी और राज्य की गाड़ी...तो भरना पड़ेगा टैक्स