rajasthanone Logo
Rajasthan Farmer News: निराश्रित गोवंश और अन्य जंगली जानवरों से खराब होने वाली किसानों की जमीन की परेशानी को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से तारबंदी योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत सरकार किसानों को तारबंदी करने में मदद करेगी।

Rajasthan Farmer News: भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत दी गई है। राज्य के निराश्रित गोवंश और अन्य पशुओं से खेतों में खराब हो रही फसलों को बचाने के लिए सरकार द्वारा नई योजना लागू की गई है। इसके तहत सरकार किसानों को तारबंदी करने में मदद करेगी। साथ ही यदि किसानों के पास दो बीघा भूमि है तो वह खेत में तारबंदी करवा सकते है। इसके लिए कृषि विभाग राज्य के किसानों को सब्सिडी भी उपलब्ध कराएगा।
 
क्या है तारबंदी योजना?

कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस योजना के बारे में बताया कि निराश्रित गोवंश और अन्य जंगली जानवरों के खेतों में घुस जाने से फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसकी वजह से किसानों की फसल नष्ट हो जाती है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों की फसलों को निराश्रित गोवंश और जंगली जानवरों से बचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा तारबंदी योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत सरकार किसानों को खेत के चारों तरफ सौ मीटर तक तारबंदी के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराएगी। साथ ही किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ये भी पढ़ें:- विरासतों का संरक्षण: राजस्थान में आस्था धामों का जीर्णोद्धार कर बदली जा रही तस्वीर, अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख
 
क्या मिलेगा अनुदान?

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि भजनलाल सरकार ने किसानों के लिए तारबंदी योजना की शुरुआत की है। इससे प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही अब दो बीघा जमीन का होना भी जरूरी कर दिया गया है। बता दें कि योजना के अंतर्गत किसानों को 400 मीटर तक तारबंदी करवाने के लिए व्यक्तिगत किसान को योजना के अंतर्गत लागत का 50 प्रतिशत या फिर 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं लघु और सीमांत श्रेणी के व्यक्तिगत किसानों को इसमें 60 प्रतिशत या फिर 48 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

5379487