rajasthanone Logo
Crop Procurement: किसानों की कुछ फसल जैसे चना और सरसों की फसल की रजिस्टरी 01 अप्रैल 2025 से कर पाएंगे। जबकि फसल की खरीदी 10 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

Crop Procurement: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस बार रबी की फसल जैसे गेंहूं, चना, सरसों और जौ की पैदावरी अच्छी हुई है। ऐसे में किसान अब अपने फसल को कटाने के बाद अनाज को अच्छी कीमतों में बेचने को तैयार है। ऐसे में उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान के ऐसे किसानों की कुछ फसल जैसे चना और सरसों की फसल की रजिस्टरी 01 अप्रैल 2025 से कर पाएंगे। जबकि फसल की खरीदी 10 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

1 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान समर्थन मूल्य पर अपनी चना और सरसों की फसलों के लिए 1 अप्रैल से ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। खरीदी 10 अप्रैल से शुरू होगी जिसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 से ज्यादा खरीद केंद्र तैयार किए गए हैं।

कितना अनाज खरीदेगी सरकार?
इस साल राजस्थान में गेंहू और चना की अच्छी पैदावरी हुई है। जिसके चलते हैं सरकार ने निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक राज्य सरकार करीब 20 लाख मीट्रिक टन अनाज खरीदेगी। जिसमें सरसों 13.89 लाख मीट्रिक टन और 6.30 लाख मीट्रिक टन चना शामिल है। बता दें सरकारी डाटा कि मानें तो इस सीजन में राजस्थान में सरसों का लगभग 62 लाख मीट्रिक टन और चने का लगभग 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन संभावित है, जिसमें से 13.89 लाख मीट्रिक टन सरसों और 6.30 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा जाएगा।

कितने रुपए में खरीदी जाएगी फसल?
बता दें हर साल सरकार रबी की फसलों के उत्पादन और लक्ष्य के हिसाब से अलग-अलग समर्थन मूल्य तय किया जाता है। इस बार राजस्थान सरकार ने सरसों को समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल और चने को समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदी करने का प्लान किया है।

और पढ़ें...Rajasthan Farmers: राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, 324 करोड़ रुपये का अनुदान जारी...जानें कैसे होगा लाभ

किसान इन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
किसान पूर्व की भांति एफएक्यू गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप अपनी फसल क्षेत्र की क्रय-विक्रय अथवा ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्र पर बेच सकेंगे। अगर, किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा हो इसके लिए राजफैड में कॉल सेन्टर 18001806001 जारी किया है।

5379487