Rajasthan Farmers Empowerment: राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य के किसानों को सशक्त करने के लिए सारे प्रयास अपना रही है। सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि, किसानों को सशक्त किया जा सके। सरकार का दावा है कि किसानों को बिजली, पानी, खाद्य, फ़सल व बीज समेत अन्य तमाम आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि किसान बेहतर से बेहतर फसलों का उत्पादन करें। ऐसा होने पर उनकी स्थिति सुधरेगी और वे सशक्त हो सकेंगे। इसी कड़ी में सरकार की ओर से किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे योजनाओं का एक संक्षिप्त ब्योरा दिया गया है। इसमें उन सभी प्रयासों के बारे में बताया गया है जिसकी मदद से किसने की लॉटरी लग रही है और फसल उत्पादन में इजाफा होने से वह आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।
किसानों को सशक्त कर रही सरकार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार किसानों को सशक्त करने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। सरकार इस योजना के तहत किसानों को 8000 रुपये वार्षिक की आर्थिक मदद दे रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन राज्य में किया जा रहा है। सरकार ने इस योजना के तहत 2822 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम वितरित किया है। फसलों की सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा आधारित पंप सेट लगाया जा रहा है।
मृदा कार्ड वितरण कर रही सरकार
राजस्थान इस मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। यहां किसान, सौर ऊर्जा पर आधारित पंप सेट से अपने फसलों की सिंचाई कर रहे हैं और उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा मृदा स्वास्थ्य की जानकारी के लिए सरकार मृदा कार्ड का वितरण कर रही है। यह सारे प्रयास राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे हैं, ताकि किसानों का फसल उत्पादन बेहतर हो सके और वह सशक्त हो सकें।
सरकार का दावा है कि यह सारे पहल रंग ला रहे हैं और राज्य में कृषि क्षेत्र विकास के नए अध्याय लिख रहा है। कृषि जगत में लाखों की संख्या में लोगों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सशक्त करने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- पशुपालक ध्यान दें! पशुपालन बीमा योजना के लिए बढ़ गई आवेदन की तिथि, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ