RMFDCC OTS: एक बड़ी खुशखबरी उन लोगों के लिए सामने आई है जो राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (RMFDCC) के कर्जदार हैं। ऐसे लोग जिन्होंने आम आरएमएफडीसी से कर्ज लिया है और किसी कारणवश चुकता कर पाने में सक्षम नहीं है, तो उनके लिए सरकार खास स्कीम लेकर आई है।
भजनलाल सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस के तहत कर्जदारों को अपनी रकम अदा करने का मौका दिया है। इससे कर्जदारों को चटपट बोझ से छुटकारा मिलेगा और एनओसी पाकर वह कर्ज रूपी झंझट से मुक्ति पा सकते हैं। तो आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि चीजों को समझना आसान हो सके।
कर्ज से मिलेगी मुक्ति
मई 2025 की शुरुआत के साथ ही राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड से ऋण लेने वाले कर्जदारों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। दरअसल, 1 मई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक राजस्थान सरकार RMFDCC के कर्जदारों हेतु ओटीएस योजना लेकर आई है। एकमुश्त समाधान योजना उन लोगों के लिए कर्ज भरने में मददगार साबित होगा, जो आरएमएफडीसीसी से कर्ज लेकर किसी कारणवश उसे चुकता नहीं कर पा रहे हैं।
एकमुश्त समाधान योजना उनके लिए वरदान बनकर साबित होगी और छूट के साथ कर्जदार झंझट से मुक्त हो सकते हैं। इसके लिए आपको संबंधित विभाग से संपर्क कर अदा करने वाली रकम व उससे जुड़ी अन्य शर्तों को समझना होगा। ऐसा कर आप वर्षों से चली आ रही कर्ज की परिपाटी को तोड़ इससे मुक्ति पा सकते हैं।
कैसे होगा फायदा?
एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने से कर्जदारों को फायदा हो सकता है। दरअसल, ओटीएस के तहत आमतौर पर ऋणियों को ब्याज में छूट वगैरा दी जाती है। इसका प्रावधान सभी उपक्रम लगभग करते ही हैं। ऐसे में यदि आप भी आरएमएफडीसीसी के तहत कर्जदार है और ओटीएस के माध्यम से रकम को अदा कर कर्ज से मुक्ति चाहते हैं, तो आपको लाभ हो सकता है। एकमुश्त समाधान के तहत ऋणी को ब्याज के रूप में कुछ छूट मिल सकती है जिससे उसकी बचत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: नाबालिगों का संरक्षण करेगी सरकार! इस खास अभियान के तहत बाल विवाह पर विराम देने की तैयारी