rajasthanone Logo
Rajasthan Hidden Place: राजस्थान में कई विश्व प्रसिद्ध इमारत, फोर्ट, पैलेस या भवन स्थित हैं लेकिन पाली जिले में स्थित जवाई गांव की खूबसूरती से बहुत कम लोग परिचित हैं।

Rajasthan Hidden Place: राजस्थान का नाम लेते ही सुंदर और भव्य ऐतिहासिक जगहों का चित्र सामने आ जाता है। यहां जयपुर, उदयपुर, जोधपुर या जैसलमेर शहर हैं, जहां की शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने भी दूर - दूर से लोग आते हैं। राजस्थान की चर्चित जगहों में एक है जवाई गांव जो कि अपने प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी पर्यटक घूमने आते हैं।

कहां स्थित है जवाई गांव?

जवाई गांव की दूरी राजधानी जयपुर से करीब 378 किमी है। पाली जिले में स्थित इस गांव को जवाई बांध के नाम से जाना जाता है। पाली जिले में ही राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू शहर है। जवाई गांव जालौर से सिर्फ 76 किमी दूर स्थित है।

यह भी पढ़ें- Holi Colors: होली पर रंग बिरंगे गुलाल का होता है अलग मतलब, किसी को रंग लगाने से पहले जान लें

लेपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है जवाई गांव

जवाई गांव न सिर्फ जयपुर बल्कि राजस्थान का छिपा हुआ खज़ाना माना जाता है। इस गांव में खूब तेंदुए आते हैं, इसलिए इसे लेपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया के नाम से भी जानते हैं। यही नहीं पूरा गांव पहाड़ियों और ग्रेनाइट चट्टानों से घिरा हुआ है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता दर्शनीय है। गांव में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय के लुभावने दृश्य, बर्ड वॉचिंग और अलग अलग तरह की गुफाओं को देखने लोग आते हैं। यहां आप राजस्थानी आदिवासियों के जीवनशैली के बारे में करीबी से जान सकते हैं।

जवाई में घूम सकते हैं ये जगहें 

जवाई में सुंदर पहाड़ियों के अलावा मंदिरों की पूरी श्रृंखला है। यहां के पहाड़ों में स्थित मंदिरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जवाई जाने के बाद आप यहां स्थित जवाई झील का भी आनंद ले सकते हैं। जवाई बांध भी जा सकते हैं जहां के आसपास की शांति खूब पसंद आएगी। 

सेलिब्रिटीज भी पहुंचते हैं जवाई गांव 

जवाई गांव की खूबसूरती और लेपर्ड सफारी को देखने कई सेलिब्रिटीज भी पहुंचते हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी यहां घूमने गए थे। यहां से जाने के बाद विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी।

5379487