rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज एक अहम बैठक हुई है। इस बैठक में प्रदेश में क्राइम को कंट्रोल करने से लेकर कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई है। चलिए बताते हैं बैठक की मुख्य बातें।

Rajasthan News: आज यानी 31 जनवरी 2024 को राजस्थान की राजधानी में एक अहम बैठक हुई है। इस बैठक में जयपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई है। इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। बैठक की मुख्य बातचीत में कहा गया कि टूरिस्ट सीजन में जयपुर की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जाएगा। इस बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी, और कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर रामेश्वर सिंह भी शामिल रहे।

बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

बैठक में यह तय किया गया कि बाजारों में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा यह भी तय किया गया कि बाहर से आने वाली गाड़ियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा, ताकि वे अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित तरीके से पूरा कर सकें। एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया जयपुर व्यापार महासंघ के आग्रह के ऊपर कि आज 31 दिसंबर 2024 के लिए एक दिन के लिए होटलों और रेस्तरां को रात्रि एक बजे तक खुला रखने की अनुमति दी जाएगी, ताकि लोगों को सुविधा हो और वे अपने समारोहों और उत्सवों का आनंद ले सकें।

कानून व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन

मीटिंग के आखिरी में सभी को धन्यवाद दिया गया कि इस बार अपराध रेटिंग भी काफी कम हुई है। इसके अलावा कानून व्यवस्था अच्छी रही। इस बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ ने अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर रामेश्वर सिंह ने भी आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था पूर्णतया बनाए रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: राजस्थान में स्थानांतरण पर हटा प्रतिबंध, अब सरकारी कर्मचारियों के हो पाएगें ट्रांसफर

5379487