rajasthanone Logo
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने राजस्थान में दो परियोजनाओं को आगे बढ़ने का निर्णय लिया है, जिसमें इन परियोजनाओं में 11 किलोमीटर लंबी बीकानेर-लालगढ़ खंड का दोहरीकरण बीकानेर से अनूपगढ़ तक नई रेलवे लाइन शामिल है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने राजस्थान को एक बड़ा तोहफा दिया है, भारतीय रेलवे दो प्रमुख परियोजनाओं को आगे बढ़ाएगी जिसमें 11 किलोमीटर लंबी बीकानेर-लालगढ़ खंड का दोहरीकरण और साथ में बीकानेर से अनूपगढ़ तक लंबे समय से लंबित नई रेलवे लाइन शामिल है। इन दोनों  विस्तृत परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार करके रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है।

बीकानेर लालगढ़ ट्रैक का दोहरीकरण 

लंबाई: 11 किलोमीटर 
अनुमानित लागत: ₹265.78 करोड़ 

इस दोहरे कारण के बाद अधिक ट्रेन क्रॉसिंग का इंतजार किए बिना गुर्जर पाएंगे, जिससे डिवीजन के सबसे व्यस्त हिस्सों में से एक पर भेदभाव कम होगी। इसी के साथ ट्रेनों को अब सिग्नल लिया सेटिंग पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद उनके समय में सुधार होगा। आपको पता नहीं की दोहरीकरण वाली पटरिया तेज स्वच्छ और अधिक कुशल संचालन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन का लाभ उठाएंगी।

नई बीकानेर-अनूपगढ़ लाइन 

लंबाई: 185 किमी (खाजूवाला और छतरगढ़ के जरिए) 
अनुमानित लागत: 2,277. 24 करोड़ 
गति: 160 किलोमीटर प्रति घंटा 

इस नई लाइन के बाद बीकानेर और अनूपगढ़ के बीच सैकड़ो गांव जुड़ेंगे, इसी के साथ कृषि, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

कब होगा निर्माण कार्य शुरू 

दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार लालगढ़-बीकानेर दोहरीकरण और बीकानेर अनूपगढ़ नई लाइन के लिए दोनों डीपीआर को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। उम्मीद है की मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने किया सूरतगढ़ बिजलीघर का निरीक्षण: दिन में आपूर्ति का किया किसानों से वादा, अधिकारियों को दिए निर्देश

5379487