rajasthanone Logo
राजस्थान के जयपुर के प्रसिद्ध पांडे मूर्ति भंडार के द्वारा बनाए संगमरमर रामलला को श्रीराम मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। बता दें यह मूर्ति उन 3 मूर्तियों में ही एक है।

Rajasthan Made White Marble RamLala Idol Get Placed in Ram Mandir Ayodhya: उत्तर प्रदेश के भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या जी में रामलला की एक और भव्य मूर्ति की स्थापना होने जा रही है। अब राजस्थान के जयपुर के प्रसिद्ध पांडे मूर्ति भंडार के द्वारा तराशी गई सफेद संगमरमर की प्रतिमा को श्रीराम मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। बता दें यह मूर्ति उन 3 मूर्तियों में से ही एक है जिनको बनाने का कार्य श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से देश के अलग-अलग मूर्तिकारों को सौंपा गया था। उन्हीं में से एक श्याम वर्ण(काले पत्थर) मूर्ति को मुख्य प्रतिमा के रूप में प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया था।  

जानें कैसी है जयपुर घराने की प्रतिमा

जयपुर के विश्व प्रसिद्ध पांडे मूर्ति भंडार के द्वारा तराशी गई रामलला की मूर्ति 5 फिट ऊंची है। यह लगभग 2 टन वजनी सफेद संगमरमर के पत्थर पर तराशी गई है। इसे मूर्तिकार प्रशांत पांडे के द्वारा तराशा गया है। बता दें राम मंदिर निर्माण समिति के द्वारा जयपुर के साथ ही मैसूर तथा एमपी के मूर्तिकारों को अलग-अलग मूर्ति बनाने का उत्तरदायित्व सौंपा था। जिनमें से मुख्य मूर्ति के रुप में मैसूर के काले पत्थर की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठित किया गया था। लेकिन अब राम मंदिर निर्माण समिति ने शेष दोंनों मूर्तियों को भी मंदिर परिसर में ही स्थापित करने का फैसला कर लिया है।

राम दरबार सहित अन्य मूर्तियां कर रहे तैयार

बता दें जयपुर के पांडे मूर्ति भंडार के पास ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल स्थापित होने वाली राम दरबार की मूर्तियों को तैयार करने की जिम्मेदारी है। इस दरबार में भगवान श्रीराम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मणजी, हनुमान जी के साथ ही अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा। कुल मिलाकर 19 मूर्तियों को बनाया जा रहा है। इनमें भारतीय शिल्पकला, श्रीराम की भक्तिभाव तथा श्रद्धा भाव को देखने की झलक मिलेगी। प्रशांत पांडे द्वारा तराशी गई मूर्ति की पहली झलक सामने आ गई है। तो श्रद्धालुओं में भी इसके प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है।      

ये भी पढ़ें- Rajasthan Police: सर्विलांस को लेकर भजनलाल सरकार ने बदले नियम, इस अधिकारी की लेनी होगी अनुमति

5379487