rajasthanone Logo
Train Coach Theame Restaurant: रॉयल जयपुर एक्सप्रेस राजस्थान का एक ऐसा रेस्टोरेंट बन चुका है, जो अपनी एक दिलचस्प थीम के साथ दुनिया भर में फेमस हो गया है।

Rajasthan News: रॉयल जयपुर एक्सप्रेस जयपुर का इकलौता ऐसा रेस्टोरेंट बन चुका है जो अपनी एक दिलचस्प थीम के लिए दुनिया भर में फेमस हो गया है। इस रेस्टोरेंट की सबसे खास बात यह है कि इसे असली रेल के डिब्बों से सजाया गया। अपनी आधुनिक डिजाइन और शानदार थीम के बदौलत ही इस रेस्टोरेंट की एक अलग पहचान बन गई है। लोग इसमें आना बेहद पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसका सुंदर दृश्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। 

रेस्टोरेंट की थीम बनी आकर्षण 

इस रेस्टोरेंट के थीम की बात करें तो यहां पर आने के बाद ऐसा लगता है कि किसी ट्रेन में सफर करने वाले हैं। यहां पर लोगों को सारी सुविधाएं दी जा रही है। यहां पर आप बर्थडे सेलिब्रेशन काफी धूमधाम से एंजॉय कर सकते हैं। सितंबर में शुरू हुआ रेस्टोरेंट आज सबके दिलों पर अपनी छाप छोड़ चुका है। लोगों को अच्छा खाना और ट्रेन के डिब्बों की थीम एक अनोखा अनुभव दें रहा है। यह एक फैमिली रेस्टोरेंट है। 

इन स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाएं लुफ्त

रॉयल जयपुर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट के आधुनिक डिजाइन की बात करें तो इसे बिल्कुल ऐसा बनाया गया है जैसे आप एक ट्रेन के डिब्बे में सफर कर रहे हो। इसके अलावा इसमें काफी अच्छी सजावट की गई है। रेस्टोरेंट की सजावट लोगों को लुभावनी लगती है। रेस्टोरेंट की सुंदरता के साथ ही इसका स्वादिष्ट खाना भी शहर में काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस रेस्टोरेंट में आप राजस्थानी डिशेज के साथ-साथ साउथ इंडियन, चाइनीस खाने का भी मजा उठा सकते हैं।

5379487