rajasthanone Logo
Rajasthan Villages Water Pollution: प्रदेश के जोधपुर शहर के लूणी क्षेत्र के कईं गांवों की जमीन बंजर हो चुकी है। जिसका कारण कारखानों और सीवरेज से आने वाला गंदा पानी है। सरकार ने इस समस्या को सही करने के लिए 176 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

Luni River Pollution: राजस्थान के जोधपुर में कईं गांव वालों के खेत बंजर हो चुके हैं। ये गांव लूणी विधानसभा में आते हैं। इनमें लाखों बीघा खेत बंजर हो चुके है। इन खेतों में काला पानी भर जाने के कारण बहुत बुरी दुर्गंध आती है। लेकिन अब सरकार लूणी के ग्रामीणों को इस दुर्गंध से राहत देने वाली है। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने 176 करोड़ रुपए का बजट निकाला है। 

दोबारा होगा नदी का जीर्णोद्धार

भजनलाल सरकार इस नदी का जीर्णोद्धार करने और इस नदी में कारखानों और सीवरेज के गंदे पानी को रोकने के लिए 176 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला लिया है। इसी मुद्दे पर दीया कुमारी (उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री) ने विधानसभा में बोला है कि जोधपुर की इस जोजरी नदी में आने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए नांदरी और झालामंड क्षेत्रों में STP बनाए जाएंगे। 

इसके अलावा क्षेत्र की सीवरेज लाइनों को भी साफ या बदला जाएगा। 176 करोड़ के बजट से ही इन सीवरेज लाइनों को भी दुरुस्त किया जाएगा। जोधपुर में करीब 700 से ज्यादा इंडस्ट्रीज हैं। जिसके कारण यहां दूषित पानी ज्यादा आता है। जिसके कारण नदी के किनारे गैस का चैंबर बन जाता है। जिससे लोगों को भी सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। इसके अलावा बच्चों को भी स्कूल आने जाने में परेशानी होती है। 

विधायक जोगाराम पटेल क्या बोले

लूणी विधानसभा से जोगाराम पटेल (विधायक) ने धवा स्कूल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। लूणी के धवा के आसपास के इलाकों में केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी आ रहा है। जिससे साफ पानी भी गंदा हो जाता है। उन्होंने मास्क पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। गंदे पानी की दुर्गंध इतनी थी कि विधायक जोगाराम पटेल को भी मास्क लगाकर आना पड़ा। इसी गंदे पानी के कारण यहां के किसानों की जमीन भी बंजर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी: इस योजना पर मिल रही हजारों रुपए की छूट, ऐसे करें आवेदन

5379487