rajasthanone Logo
Rajasthan Mandap Mahakumbh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर राजस्थान मंडप बनाया गया है। इसमें प्रदेश के श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

Rajasthan Mandap Mahakumbh: तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज में राजस्थान मंडप बनकर तैयार हो गया है।

महाकुंभ में पहुंचे राजस्थान के श्रद्धालुओं को प्रयागराज के सेक्टर 7 कैलाशपुरी मार्ग स्थित राजस्थान मंडप में भजनलाल सरकार की ओर से निशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ का विशेष महत्व बताते हुए कहा है कि यह सभी सिद्धियां प्रदान करने वाला है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।

प्रयागराज के राजस्थान मंडप में रहना-खाना सब फ्री 

आपको बता दें कि महाकुंभ में राजस्थान समेत देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना उमड़ रही है। इस बीच राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की प्रदेश के श्रद्धालुओं के प्रति समर्पण की देशभर में प्रशंसा हो रही है। तीर्थराज नगरी प्रयागराज में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान मंडप संजीवनी बनकर उभरा है। यहां राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं को आवास, भोजन, चिकित्सा आदि निशुल्क मुहैया कराई जा रही है।

जानकारी हो कि इसके लिए हेल्पलाइन सेंटर भी स्थापित किया गया है। महाकुंभ में पहुंचे राजस्थान के श्रद्धालु किसी भी तरह की मदद के लिए राजस्थान मंडप से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए वे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं, जिसका फोन नंबर 9929860529, 9887812885 है। इसके अलावा राजस्थान के श्रद्धालु देवस्थान विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम पर कॉल कर सकते हैं, जिसका फोन नंबर 0294-2426130 है। सभी श्रद्धालुओं को हर संभव मदद दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने राजस्थान के श्रद्धालुओं से की अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर महाकुंभ में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए सुगम स्नान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। खासकर बसंत पंचमी, मौनी अमावस्या, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि आदि के अवसर पर महाकुंभ में शाही स्नान करने वाले श्रद्धालु बिना किसी बाधा के त्रिवेणी संगम के तट तक पहुंच सकें, इसके लिए सभी प्रबंध पहले से ही कर लिए गए हैं।

ताकि शाही स्नान के दौरान राजस्थान के किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने स्वयं राजस्थान के श्रद्धालुओं से इन व्यवस्थाओं का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से तीर्थराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने और पूजा-अर्चना कर दिव्य अनुभूति का आनंद लेने को कहा है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसान ने लगाया गजब का दिमाग: भैंस की गोबर से बना दिया बायोगैस, फ्री में रसोई गैस और बिजली का उत्पादन

5379487