rajasthanone Logo
Rajasthan News: आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में क्राइम स्तर में सुधार के दृष्टिकोण से एक अहम मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में साइबर क्राइम से लेकर अन्य जरूरी समस्याओं पर भी बातचीत हुई है।

Jaipur News: हाल ही सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जयपुर में क्राइम रेट कम हुआ है। पिछली सरकार में जयपुर में जितना क्राइम होता था, अब उसमें 8 फीसदी की कमी आई है। भजनलाल शर्मा सरकार के अभी सिर्फ एक साल हुए हैं और एक ही साल में क्राइम रेट को 8 फीसदी कम कर देना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इसको लेकर आज राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नर के साथ कुछ अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में जयपुर में क्राइम स्तर को और सुधार लाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है।

इस मीटिंग में कौन-कौन थे शामिल

जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ से मिला।  जयपुर में गत वर्ष की तुलना मे अपराध में 8 फीसदी सुधार हुआ, इसके लिए बधाई देते हुए समस्याओं पर चर्चा की। मीटिंग में पुलिस कमिश्नर बीजू जोसफ के अलावा एडिशनल कमिश्नर योगेश दाधीच, डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा, और डीसीपी एम तेजस्वी गौतम भी मौजूद रहे। मीटिंग में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज , कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, और आईटी चेयरपर्सन निशिता सुरोलिया ने भाग लिया।

जल्द होगी एक और मीटिंग

इस मीटिंग के दौरान, रामनिवास गार्डन में पार्किंग की समस्या पर चर्चा की गई और आश्वस्त किया गया कि जल्द ही पार्किंग की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अलावा, साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा की गई और जयपुर व्यापार महासंघ के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, बाजारों और मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे माननीय विधायकों और माननीय सांसद महोदया की मदद से लगाए जाने पर चर्चा की गई । ट्रैफिक को सुधारने के लिए अतिक्रमण को हटाने पर भी विचार किया गया और जल्द ही दोबारा मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें:- भजनलाल सरकार का बड़ा कदम: स्वास्थ्य क्षेत्र की बदल जाएगी पूरी तस्वीर, जानें नर्सिंग ऑफिसर कैसे घटाएंगे वर्कलोड?

5379487