rajasthanone Logo
Rajasthan Famous Cheapest Market: राजस्थान अपनी संस्कृति, पहनावे और पुराने किलों के लिए जाना जाता है। अगर राजस्थान को करीब से जानना चाहते हैं तो घूमने की जगहों के साथ-साथ वहां के बाजारों को भी एक्सप्लोर करना आपके लिए अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है।

Rajasthan Famous Cheapest Market: राजस्थान अपने इतिहास, संस्कृति और राजा-महाराजाओं के किलों के लिए फेमस है। इसलिए राजस्थान को किलों का गढ़ भी कहा जाता है। यहां पिंक सिटी के नाम से फेमस राजस्थान की राजधानी जयपुर है। इसे भी लोगों के लिए घूमने की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक माना जाता है।

राजस्थान अपने खास पहनावे की वजह से भी जाना जाता है। यहां हाथी के दांत कंगन हो या फिर जूतियां और कपड़े, ये सभी चीजें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसलिए अगर आप कभी जयपुर राजस्थान आएं तो खरीदारी जरूर करें। तो जानते हैं राजस्थान के ऐसे बाजारों के बारे में जहां पर आपको अच्छा सामान कम कीमत में मिल जाएगा।

जोधपुर का घंटाघर मार्केट

जोधपुर का घंटाघर बाजार मसाले के लिए बहुत ही फेमस है। मसाले के साथ यह कपड़े और हस्तशिल्प (हाथ से बनी हुई चीजें) के लिए भी जाना जाता है। अगर आप इन चीजों की शॉपिंग करना चाहते हैं। तो इस मार्केट से मोल-भाव कर के कम दामों में खरीद सकते हैं।

जैसलमेर में सदर बाजार

अभी तक आपने दिल्ली के सदर बाजार के बारे में सुना होगा। जहां पर थोक मार्केटिंग की जाती है। लेकिन जैसलमेर के सदर बाजार को भी थोक बाजार के लिए फेमस माना जाता है। यहां पर भी आप कम दामों में थोक रेट पर सामान खरीद सकते हैं। 

जयपुर का जौहरी बाजार

जयपुर का जौहरी बाजार गहनों के लिए बहुत ही फेमस है। अगर आपको पत्थर‌ या रत्नों से जड़े हुए गहनों के शौक है तो आप यहां से कम दामों में शॉपिंग कर सकते हैं। इस बाजार में सोने-चांदी के कीमती गहनों से लेकर हर तरह की ज्वेलरी मिलती है। ये मार्केट अपने खास कुंदन वर्क और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषण के लिए बहुत ही फेमस है। वहीं आप यहां से साड़ियां और खूबसूरत लहंगे की शॉपिंग भी कर सकते हैं। अगर आप राजस्थान या जयपुर जाएं तो जौहरी बाजार घूमना न भूलें। 

जयपुर का बापू बाजार

जयपुर के बापू बाजार में जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा। अगर आपको रंग-बिरंगी राजस्थानी मोजड़ी, राजस्थानी ज्वेलरी, राजस्थानी कपड़े, लाह की जड़ी हुई चूड़ियां या पारंपरिक चीजें खरीदना पसंद है तो इस बाजार में एक बार मार्केटिंग करने जा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यहां पर हर सामान आपको होलसेल रेट पर मिलेगा।

5379487