rajasthanone Logo
Nagaur Mela: आगामी 3 से 6 फरवरी 2025 तक नागौर में पशु मेला का आयोजन होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। इस मेले में पशु व्यापारियों के साथ खरीदारों को भी तगड़ा लाभ होने की संभावना है।

Nagaur Mela: राजस्थान का नागौर जिला एक बार फिर ऐतिहासिक पशु मेला का गवाह बनने जा रहा है। नागौर मेला के लिए सरकार ने कमर कस ली है। आगामी 3 से 6 फरवरी 2025 तक नागौर में पशु मेला का आयोजन होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। इस मेले में पशु व्यापारियों के साथ खरीदारों को भी तगड़ा लाभ होने की संभावना है।

दावा किया जा रहा है कि मवेशी बेचने व खरीदने वालों के साथ स्थानीय लोग भी नागौर मेला के माध्यम से अपने लिए आजीविका का इंतजाम कर सकेंगे। तो पूरी खबर क्या है लिए हम आपको विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं।

नागौर मेला के लिए तेज हुई तैयारियां

3 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक नागौर में पशु मेला का आयोजन होना है। इस दौरान मवेशियों की खरीद व बिक्री होगी। व्यापारी लंबे समय से इस क्षण का इंतजार करते हैं। ऐसे में अब वह ऊंट, घोड़े और बैल जैसे पशु लेकर मेले में पहुंचेंगे। इसके बाद मवेशियों की कीमत लगेगी और खरीदार बोली लगाकर उनकी खरीदारी करेगा। नागौर मेले के लिए राजस्थान सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

सरकार की ओर से पर्यटन विभाग इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सख्त निर्देश है कि नागौर मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बेहतर ढंग से संपन्न हो, ताकि मवेशी खरीदने और बेचने वालों का विश्वास सरकार पर कायम रहे।

स्थानीय लोगों के लिए अवसरों का सृजन

पशुओं के खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारी तो नागौर मेला में जमकर मुनाफा कम आएंगे। वे अपने मवेशियों की बिक्री कर अपनी जेब भरेंगे। उनके अलावा स्थानीय लोगों के लिए भी अवसरों का सृजन होगा। बता दें कि नागौर मेला देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक भी मौके पर पहुंचते हैं। ऐसे में इन पर्यटकों के ठहरने, खाने-पीने व उन्हें परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का काम ज्यादातर स्थानीय लोगों द्वारा ही किया जाता है।

इन तमाम कार्यों के बदले स्थानीय लोगों को अच्छा मुनाफा पर्यटकों से मिलता है। यही वजह है कि वह भी नागौर मेला के दौरान अच्छी कमाई कर इस अवसर का लाभ उठाते हैं।

ये भी पढ़ें: आज से शुरू होने जा रहा है बाबा रामदेव मेला, इन पांच राज्यों से उमड़ेगी भीड़...जानें क्या है खास

5379487