rajasthanone Logo
Rajasthan Neemrana Fort: आप किसी खूबसूरत और नज़दीक जगह की तलाश कर रहे हैं, तो नीमराना पैलेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

Rajasthan Neemrana Fort: अगर आप इस वीकेंड पर किसी खूबसूरत और नज़दीक जगह की तलाश कर रहे हैं, तो नीमराना पैलेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह ऐतिहासिक पैलेस राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में स्थित है और अरावली पर्वतों पर स्थित है। इसे भारत की सबसे पुरानी धरोहरों में से एक माना जाता है।

पैलेस का परिचय

नीमराना पैलेस एक 10 मंजिला इमारत है, जो करीब 3 एकड़ में फैली हुई है। इस पैलेस का निर्माण अरावली पहाड़ियों को काटकर किया गया था। 1986 में इसे एक लक्जरी हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया, और अब यहां कुल 50 कमरे हैं। पैलेस की सीढ़ियों पर चढ़ते समय आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप पहाड़ चढ़ रहे हैं, जो इस अनुभव को और भी रोमांचक बनाता है।

भौगोलिक स्थिति

नीमराना फोर्ट दिल्ली से केवल 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे यह एक आसान वीकेंड गेटअवे बनाता है। वहीं यहां की अच्छी बात ये भी है कि आप यहां पर किसी भी मौसम में आ सकते हैं। इस जगह पर हर समय घूमने वाले लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है। 

आकर्षण और सुविधाएं

नीमराना पैलेस की एक खासियत यह है कि यहां ओपन स्विमिंग पूल और आयुर्वेदिक स्पा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आप यहाँ जिपलाइनिंग और हैंगिंग गार्डन का भी लुत्फ उठा सकते हैं। नाश्ता और डिनर के लिए राजमहल और हवा महल में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जबकि आमखास और पंचमहल में डिनर की व्यवस्था है।

एंट्री फीस और ठहरने के खर्च

साथ ही अगर आप नीमराना फोर्ट पैलेस घूमने का प्लान बना ही रहे हैं, तो आपको बता दें कि यहां पर पर्सन की एंट्री फीस लगभग 2,500 रुपये है और इसमें ही अपना लंच, डिनर शामिल होता है। वहीं यहां पर रुकने के लिए  
 एक रात के लगभग 10 से 15 हजार रुपये लग सकते हैं। 

यात्रा के साधन

वहीं अगर आप भी यहां जाना चाहता हैं, तो आप फोर्ट अपनी बाइक या कार से भी जा सकते हैं। साथ ही इस जगह के लिए दिल्ली से बस भी जाती है। इस बसों का किराया लगभग 500 से 700 रुपये है। इसके अलावा, टैक्सी बुक करने पर आपका खर्चा 2,000 से 3,000 रुपये तक आ सकता है।

5379487