Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार राज्य की दशा-दिशा बदलने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत नजर आ रही है। इस कड़ी राजस्थान सरकार की ओर से कृषि जगत से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, क्रीड आदि क्षेत्र में खूब काम किए जा रहे हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा, परिवहन आदि क्षेत्र की दशा-दिशा बदली जाए ताकि नागरिकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराया जाए।
भजनलाल सरकार ने इसी कड़ी में एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में PG-DM के कोर्स संचालित करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार करने पर भी सरकार की नज़र है। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान सरकार के इस पहल मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ इलाज के लिए पहुँचने वाले मरीजों को भी लाभ होगा।
SMS हॉस्पिटल में शुरू होगा PG-DM का कोर्स!
नेशनल मेडिकल कमीशन ने सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में PG-DM के नए कोर्स संचालित करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिरियाट्रिक मेडिसिन विभाग में पीजी और पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रोलॉजी में एमसीएच और क्लिनिकल इम्मुनोलॉजी में डीएम कोर्ससंचालित होंगे। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल से अध्ययन कर रहे छात्र विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे।
पीजी-डीएम कोर्स शुरू करने के साथ राजस्थान सरकारगंभीर बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी करेगी। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होने से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। जानकारी के लिए बता दें कि सवाई मान सिंह अस्पताल राजस्थान के सबसे बड़े अस्पतालों में सुमार है। SMS अस्पताल में बीकानेर से लेकर चुरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, टोंक समेत राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से मरीज पहुँचते हैं। इस हॉस्पिटल में सभी गंभीर बीमारियों का इलाज उपलब्ध है जिसके कारण नागरिक इसे प्राथमिकता देते हैं।