rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के उत्थान के लिए सरकार ने सौगात-ए- मोदी किट वितरण का अभियान शुरू किया है। आईए जानते हैं इससे जुड़ी हुई खास बातें।

Rajasthan News: आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के उत्थान के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने सौगात -ए- मोदी किट वितरण अभियान शुरू किया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा शुरू की गई यह योजना यह सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है कि जरूरतमंद मुस्लिम बहनें ईद का त्योहार खुशी के साथ मना सकें।

घरेलू सामान की सहायता 

दरअसल राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्र में लगभग 178600 मुस्लिम बहनों को आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रक्रिया शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से शुरू होगी। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने बताया कि प्रत्येक मस्जिद समिति 100 जरूरतमंद परिवारों की पहचान करेगी और उसके बाद किट सबसे योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएगी।

क्या है किट के अंदर 

इस किट में रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों और त्योहारों के लिए जरूरी सामान है। इस किट में आटा, चावल, दाल, खाना पकाने का तेल, सेवई खजूर, सूखे मेवे, चीनी और आवश्यक खाद्य पदार्थ और साथ में कपड़े हैं।

और भी योजनाओं पर है ध्यान 

हामिद खान मेवाती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "इस तरह के उपाय सरकार के अंत्योदय दृष्टिकोण को दर्शाते हैं। यानी समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।"  उन्होंने आगे कहा कि "भाजपा सरकार आवास उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस और मेवाड़ बोर्ड के लिए बचत में अलग से फंड जारी करने वाली योजनाओं को भी लाने का विचार कर रही है।"

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Schools: सरकारी स्कूलों में अब दिया जाएगा वेदों का ज्ञान, बच्चों की किताबों में होगा बदलाव

5379487