rajasthanone Logo
Rajasthan Police Foundation Day 2025: 16 अप्रैल को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के दौरान दुर्ग के मुख्य पर्यटक स्थलों में सफाई अभियान और स्कूली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Rajasthan Police Foundation Day 2025: इस साल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले में 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस अनोखे अंदाज से मनाया जाएगा, इससे पहले 15 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक राजस्थान के गौरव और विश्व धरोहर चित्तौड़ दुर्ग पर सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए स्कूली क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 

अपनी विरासत, अपनी ज़िम्मेदारी का दिया जाएगा संदेश 

सफाई अभियान के दौरान राजस्थान पुलिस द्वारा अपनी विरासत, अपनी ज़िम्मेदारी' का संदेश दिया जाएगा, इस संबंध में एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि Chittor चेतक और नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की मदद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। किले के मुख्य पर्यटक स्थलों जैसे व्यू पॉइंट और विजय स्तंभ पर सफाई अभियान चलाया जाएगा, आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूत किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Farmer News: राजस्थान के किसानों के लिए राहत, सरकार की नई योजना में 30,000 रुपये की सब्सिडी

सुधीर जोशी ने आगे बताया कि राजस्थान पुलिस ना केवल कानून व्यवस्था की निगरानी करती है, बल्कि समाजसेवा, सफाई और नागरिक भागीदारी को भी प्राथमिकता देती है। इस कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन में ब्लड डोनेशन भी किया जाएगा, साथ ही पौधारोपण कर शाम को सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएगें। 

एग्जीबिशन में दर्शाई जाएगें पुलिस कर्मियों की उपलब्धि

16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में परेड की जाएगी, वहीं पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न सेवा चिन्ह भी प्रदान किए जाएगें। एग्जीबिशन के माध्यम से पुलिस कर्मियों की उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। 

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्ष

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2025 के मौके पर चित्तौड़गढ़ जिले में स्वच्छता अभियान, क्विज प्रतियोगिता, ब्लड डोनेशन, पौधारोपण और सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पुलिस और समाज के मध्य सेतु को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस दौरान उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें।

5379487