Mahakumbh Cyber Alert: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है। इसी के बीच होटल या कॉटेज बुकिंग के समय पर कई प्रकार की साइबर ठगी देखने को मिल रही है। साइबर फर्जीवाड़े के मामले दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे है। फर्जी ऑपरेटरों द्वारा दस्तावेज भेजकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए श्रद्धालुओं को सचेत किया है कि ऐसे फर्जी ऑपरेटरों से बचे।
इस तरीके से हो रही है ठगी
कई ठग ग्रुप लोगों को आकर्षक ऑफर्स के जाल में फसा कर महाकुंभ में कॉटेज बुकिंग का झांसा देकर एडवांस में बुकिंग कर रहे है। ये ग्रुप श्रद्धालुओं को नकली पत्र व रसीदें भेजकर पहले लोगों का विश्वास जीतते है उसके बाद उनसे भुगतान करनाने के बाद अपना मोबाइल बंद कर देते है।
राजस्थान पुलिस ने जारी की चेतावनी
इस मामले को लेकर ना केवल यूपी पुलिस अर्लट है बल्कि राजस्थान पुलिस भी लोगों ने भी श्रद्धालुओं के लिए चेतावनी जारी कर अर्लट रहने को कहा है। साइबर क्राइम के डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि ऐसे खास मौकों पर ऐसे ग्रुप ज्यादतर सक्रिय हो जाते है और लोगों को ठगने लगते है।
उन्होंने आगे बताया कि महाकुंभ की नकली वेबसाइट और लिंक बनाकर भी लोगो को ठगने की वारदाते की जा रही है। राजस्थान पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे होटल, कॉटेज बुकिंग कराने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट की मदद लें। यदि आप साइबर ठगी की शिकायत कराना चाहते है तो साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या फिर ऑफिशियल वेबसाइट http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कैसे बचें
1. बुकिंग केवल प्रमाणित और आधिकारिक वेबसाइटों से ही कराएं।
2. फर्जी पत्रों पर विश्वास न करें। बुकिंग पत्र की अच्छे से सांच करें। कोई संदेह होने पर संबंधित अधिकारियों से बात करें।
3. भुगतान करने से पहले अच्छी तरह से जांच करें।
4. हेल्पलाइन का सही तरीके से इस्तेमाल करें। महाकुंभ आयोजन समिति व यूपी सरकार की ओर हेल्पलाइन नंबर व वेबसाइट की जानकारी ही प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें:- New Year 2025: क्या आप चाहते हैं नए साल पर बनी रहे लक्ष्मी, सरस्वती और गोविंद की कृपा, ऐसे करें 2025 की शुरुआत