rajasthanone Logo
Mobile Investigation Unit: राजस्थान पुलिस की मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वैन, राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर आम नागरिकों का जीवन आसान बना रही है।

Mobile Investigation Unit: राजस्थान के नागरिकों को तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह से सजग है। इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस की खास मुहिम को भी रफ्तार दी जा रही है। पुलिस की मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वैन, राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर आम नागरिकों का जीवन आसान बना रही है।

किसी भी तरह की घटना या वारदात होने पर मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वैन एक शिकायत मात्र पर ही मौकाए वारदात पर पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि राजस्थान पुलिस की मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट में हाईटेक कैमरा, रिकॉर्डर समेत अन्य कई सुविधाएं मौजूद हैं जिससे काम और आसान हो रहा है।

MIU सुलझा रही अपराध की गुत्थी

राजस्थान पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक, मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वैन राज्य के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर रही है। इस दौरान कहीं से भी किसी संबंध में शिकायत आने पर तत्काल रूप से एमआईयू द्वारा निस्तारण की कोशिश की जा रही है। मौके पर ही बयान लेना, अपराध की जांच करना आदि जैसे काम किए जा रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि इससे न्यायिक प्रक्रिया को रफ्तार मिल सकेगी और लोगों तक त्वरित न्याय पहुंच सकेगा। बता दें कि मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वैन राजस्थान के शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में सक्रिय है। एक शिकायत मात्र पर ही पुलिस की यह खास वैन मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई को आगे बढ़ने का काम कर रही है।

हाईटेक सुविधाओं से लैस MIU वैन

गौरतलब है कि MIU वैन तमाम हाईटेक सुविधाओं से लैस है। इसमें डिजिटल वीडियो कैमरा, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा, लैपटॉप प्रिंटर, डीएनए स्पेशल कलेक्शन किट, फुट एन्ड टायर कास्टिंग, फिंगरप्रिंट डेवलपमेंट किट, नारकोटिक्स डिटेक्शन किट जैसी हाईटेक सुविधाओं हैं।

इसकी मदद से किसी भी आपराधिक मामले में तत्काल रूप से मौके पर ही जांच को रफ्तार दी जा सकती है। यही वजह है कि आज राजस्थान के ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक में पुलिस मि ये मुहिम सुर्खियां बटोर रही है और लोग इसकी तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- युवाओं को सशक्त बनाएगी राजस्थान सरकार: इस खास मुहिम से उपलब्ध होंगे रोजगार, जानें कैसे उज्जवल होगा भविष्य?

5379487