rajasthanone Logo
Rajasthan Politics: दिल्ली चुनाव से पहले कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उनकी क्लास लगा दी है।

Rajasthan Politics: दिल्ली चुनाव की राजनीति राजस्थान में आ धमकी है। दिल्ली चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीति चरम पर है। बीते दिन कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि वह कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे। इसको लेकर वह बुरी तरह फंस चुके हैं। कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी रमेश बिधूड़ी की जमकर क्लास लगा दी। अब राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने भी बिधूड़ी को चेतावनी दे दी है।

बिधूड़ी ने लालू यादव के बयान का किया जिक्र

रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान में कहा कि लालू यादव ने कहा था बिहार की सड़क को हेमा मालिनी के गाल जैसे बना दूंगा, पर वो कर नहीं पाए। मगर मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनी हैं, वैसे ही कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसे बना दूंगा। ये बयान पूरे भारत की औरतों की इज्जत पर एक वार है। ये उनकी असली सोच दिखाता है कि रमेश बिधूड़ी महिलाओं के प्रति कैसी सोच रखते हैं। यही कारण है कि उनपर जमकर निशाना साधा जा रहा है।

सचिन पायलट ने क्या कहा

अब कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने भी रमेश बिधूड़ी के इस बयान की कड़ी निंदा की है। सचिन पायलट ने कहा है कि रमेश बिधूड़ी की सोच इस निचले स्तर तक पहुंच चुकी है कि वे महिलाओं का सम्मान करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं। सचिन पायलट ने जिस तरीके से इन नेताओं की सोच पर सवाल उठाए हैं, वो एकदम सही है। जो लोग महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते, वे किस मुंह से महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं? रमेश बिधूड़ी को पहले अपने शब्दों का वजन समझना चाहिए, क्योंकि ये शब्द सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि समाज की मानसिकता को भी प्रभावित करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan CM List: जानें कौन रहे हैं राजस्थान के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री, यहां चेक करें सीएम की पूरी लिस्ट

5379487