Rajasthan Ranthambor: वैसे तो राजस्थान में घूमने के लिए कई जगहें हैं, लेकिन अगर आप सस्ते में यादगार ट्रिप करना चाहते हैं, तो रणथम्भोर एक बेहतरीन विकल्प है। जी हां ये राजस्थान की ऐसी जगह है, जहां आप एक बार जाएंगे तो बार-बार जाने का मन करेगा। आपको बता दें, यहां पर आपके ज्यादा पैसे भी खर्चा नहीं होंगे। यहां आप सिर्फ 2000 रुपये में अपनी ट्रिप को कंप्लीट कर सकते हैं। हां इसके लिए आपको ग्रुप में ट्रैवलिंग करनी होगी और ट्रेन की स्लीपर टिकट से सफर की शुरुआत करनी होगी। तो चलिए हम इस जगह के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।
रणथम्भोर की सैर
अगर आप दिल्ली से रणथम्भोर जा रहे हैं, तो आपको इसके लिए आपको सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन उतरना होगा। इसके बाद लोकल ट्रांसपोर्ट से यहां पहुंचना होगा। जैसे ही आप डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे आपको यहां सस्ते रूम मिल जाएंगे।
रणथम्भोर का किला
बता दें कि रणथम्भोर की ट्रिप का सबसे अट्रैक्टिव प्वाइंट यहां मौजूद किला है। यह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज साइट है और राजस्थानी ठाठ के शाही इतिहास की बेहतरीन गवाही देता है।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
वहीं अगर आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो फिर तो आपको यहां पर और ज्यादा मजा आने वाला है। जी हां ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि यहां पर आप नील गाय, हिरन के साथ-साथ कई पक्षु-पक्षी की तस्वीरें ले सकते हैं। इनकी फोटो खींचकर आप यहां अच्छी यादें संजो सकते हैं।
ट्रिप का खर्च
- ट्रेन की स्लीपर टिकट: 500-700 रुपये
- लोकल ट्रांसपोर्ट: 100-200 रुपये
- रूम किराया: 500-800 रुपये
- खाना: 500-800 रुपये
- सफारी: 500-1000 रुपये
- कुल: 2000 रुपये
रणथम्भोर की विशेषताएं
- नेचुरल ब्यूटी
- रणथम्भोर का किला
- वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
- सस्ता और यादगार ट्रिप
- बारिश के मौसम के बाद और भी आकर्षक
आपके लिए रणथम्भोर की यात्रा करना एक अद्भुत अनुभव साबित होगा, जो आपको राजस्थान की सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व का अनुभव कराएगा।