rajasthanone Logo
Unique wedding card: प्रदेश में 27 और 28 फरवरी को REET की परीक्षा होने वाली है और अब कुछ ही दिन परीक्षा के बचे हैं। इसी बीच एक अनोखा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है। यह कार्ड REET परीक्षा पर आधारित है। लोग इसे देखकर खुद हंसी उड़ा रहे हैं।

Reet Exam: राजस्थान की REET की परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। परीक्षा की तिथि 27 और 28 फरवरी निर्धारित है। ऐसे में तैयारी कर रहे छात्र पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर रहे होंगे। लेकिन इसी बीच एक अजीबो गरीब फोटो वायरल हो रही है। जिसमें रीट परीक्षा से संबंधित एक अनोखी थीम वाला शादी कार्ड वायरल हो रहा है। 

किसने बनाया ये अनोखा शादी का कार्ड

यह अनोखा शादी का कार्ड rajasthannotes नामक एक इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया, जो बाद में वायरल हो गया। कार्ड का नाम REET महोत्सव लिखा हुआ है और आमंत्रण की तिथि की जगह परीक्षा की तिथि लिखी हुई है और साफ तौर पर कहा गया है कि बिना इन्विटेशन कार्ड के आना वर्जित है।

साथ ही विवाह के स्थान पर परीक्षा केंद्र लिखा हुआ है और भोजन की जगह प्रसाद लिखा हुआ है। ओर तो ओर इसमें यह भी लिखा हुआ है कि भोजन न करने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इसके अलावा विनीत के स्थान पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लिखा गया है। इस अनोखे शादी के कार्ड को सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है। जिससे यह बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। 

कार्ड को देखकर मजे ले रहे हैं लोग

लोग इस क्रिएटिविटी को देखकर मस्ती मजाक कर रहे हैं। साथ ही लोग कार्ड बनाने वाले की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोग पोस्ट पर कमेंट करके इसे फनी बता रहे हैं तो, कुछ इसे शिक्षा के प्रति जागरूकता बता रहे हैं।

लोग इस पोस्ट को देखकर बच्चों को जमकर तैयारी करने के लिए भी कह रहे हैं। पोस्ट को देखकर लोगों ने खूब मजे लिए और अनोखे शादी के कार्ड को देखकर खुद हंसी भी उड़ाई।

यह भी पढ़ें -REET 2025 Update: RBSE ने किया परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, इन अभ्यर्थियों को दोबारा करना होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड

5379487