rajasthanone Logo
Rajasthan Roadway: राजस्थान में जल्द ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू की जाएगी। साल 2016 के बाद अब इस सेवा को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा।

Rajasthan Roadway: राजस्थान में जल्द ग्रामीण परिवहन बस सेवा की बसें संचालित की जाएगी। कई सालों से इस सेवा को शुरू करने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन फंडिंग की दिक्कतों और निजी बस सेवा संचालकों के रुझान ना आने की वजह से इस सेवा को शुरू नहीं किया जा रहा था। लेकिन अब राजस्थान रोडवेज प्रशासन की ओर से ग्रामीण बस सेवा को पुनर्जीवित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने की थी घोषणा 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों से वादा किया था कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा एक बार फिर से शुरू कराएंगे। इसके लिए पिछले कई दिनों से लगातार रोडवेज प्रशासन, परिवहन विभाग और वित्त विभाग के बीच बात-चीत की जा रही है। इस संबंध में रोडवेज प्रशासन की ओर से वित्त विभाग को में रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल भी भेजा जा चुका है।

बता दें कि इन बसों का संचालक निजी कंपनियों द्वारा ही किया जाएगा। हालांकि रोडवेज प्रशासन की ओर से इन बसों पर नियंत्रण रहेगा। इसी कारण से इन बसों को रोडवेज बस अड्डों के दायरे में रहकर ही बस संचालित करनी होगी। 

362 रूटों पर चलेंगी बसें 

ग्रामीण बस सेवा के अंतर्गत कुल 362 रूटों पर बसें चलाई जाएगी। ये बसें ग्राम पंचायतों को ब्लॉक और जिला मुख्यालयों को आपस में जोड़ेगी। इन बसों में महिलाओं, बुजुर्गों को बस की टिकट में छूट मिलेगी। रोडवेज प्रशासन निजी संचालक को 15 प्रतिक्षत का भुगतान करेगा। वहीं बसों का किराया 1.50 रुपए प्रति किमी की दर से फसूला जाएगा। 

6 साल से ज्यादा पुरानी बसों को नहीं मिलेगी मंजूरी 

रोडवेज प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी गई है। लेकिन 6 साल से अधिक पुरानी बस का संचालन नहीं किया जाएगा। सेमी डीलक्स बसों से यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। ग्रमीण इलाकों में ये बसें एक तरफ से लगभग 125 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कुल मिलाकर हर एक रूट परमिट 250 किमी दूरी का होगा।

ये भी पढें:- Rajasthan Politics: डोटासरा की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा, राहुल गांधी की चापलूसी में जुटे

5379487