rajasthanone Logo
Rajasthan Sasta Market: शॉपिंग करना सभी को बेहद पसंद होता है सभी सोचते हैं कि हमें कम पैसों में अच्छी चीज मिल जाएं। इसी बीच राजस्थान की एक ऐसी मार्केट जहां पर आपको घरेलू सामान से लेकर कपड़े भी आसानी से मिल जाएंगे।

Rajasthan Sasta Market: राजस्थान की जयपुर में एक ऐसा बाजार लगता है जहां पर आपको खाने पीने की चीजों से लेकर घरेलू सामान और आपके अच्छे कपड़े भी मिलते हैं। सबसे खास बात यह है कि यहां पर शॉपिंग करने के लिए दूर-दूर से भी लोग आते हैं। अगर आप भी अपनी दैनिक प्रयोग की चीजें और कपड़ेजूते खरीदना चाहते हैं तो इस मार्केट में एक बार जरूर आएं।

यहां से कर सकते हैं शॉपिंग 

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ऊनीं कपड़ों की सेल बढ़ जाती है। यदि आप भी इस तरह के कपड़े खरीदना चाहते हैं तो घाट गेट के संडे बाजार में सामान की भरमार देखने को मिल सकती है। जयपुर का घाट गेट का संडे बाजार दुनिया भर में फेमस है। जहां पर आपको बैग, जूते, चप्पल के अलावा पैंट, शर्ट, प्लास्टिक का सामान वह क्रोकरी आइटम्स मिल जाएंगे, खास बात है कि सभी की प्राइस 50-100 रुपए तक होती है। आप यहां से सस्ते दामों पर थोक का सामान भी खरीद सकते हैं।

बड़े-बड़े शहरों से आता है सामान 

बता दे कि, घाट गेट के संडे बाजार में अहमदाबाद, गुजरात, सूरत, मुंबई जैसे बड़े शहरों से सामान लाकर सस्ती कीमतों पर बेचा जाता है। यहां पर आपको हर छोटी बड़ी चीज का सामान मिल जाएगा। घरेलू सामान के अलावा आपको किचन के लिए भी सजावट के समान काफी अच्छे रेट और सुंदर डिजाइन में मिल सकते हैं। यह बाजार इतना बड़ा है कि आपको पूरा बाजार घूमने में एक दिन कम पड़ जाएगा। 

कॉस्मेटिक शॉप की होती है भरमार 

राजस्थान की इस मार्केट की सबसे खास बात यह है कि, इसमें आपको कॉस्मेटिक आइटम भी मिलते हैं। इसके अलावा फेस्टिवल सीजन के हिसाब से कपड़े और होली, दिवाली का सामान भी बेचा जाता है। इस मार्केट को खोलने का समय सुबह 8:00 से रात 8:00 तक होता है। सुबह के समय से ही इस मार्केट में भीड़ उमड़ पड़ती है। जयपुर की यह सबसे फेमस मार्केट घाट गेट संडे बाजार से शुरू होकर सांगानेरी गेट तक लगती है।

5379487