Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अब राज्य की धरती तपने लगी है। गर्मी के वजह से अब सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है, जिससे बाजारों में भी भीड़ कम हो गई है। डिहाइड्रेशन , थकावट और हीट वेव जैसी स्वास्थ्य समस्या सामने आने लगी है, जिसकी वजह से गर्मी की मार सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर वर्ग को झेलना पड़ रहा है।
तापमान में दिन प्रतिदिन इजाफा होने लगा है। राज्य के कई जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, कई इलाकों का सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में राज्य के चित्तौड़गढ़ व बाड़मेर जिलों में कहीं कहीं हीट वेव दर्ज की गयी है और अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
लू का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज से और अगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में आज से ही हीटवेव की आशंका है। आने वाले 2 3 दिनों में हीटवेव में भी बढ़ोतरी होगी। आगामी एक सप्ताह तक कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव नहीं होगा ।
जानें किस जिलें में आज हीटवेव की संभावना
बाड़मेर, सीकर, जयपुर, राजसमंद, अजमेर, चूरू, भीलवाड़ा, जैसलमेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, अलवर , बीकानेर, दौसा, टोंक और जोधपुर जिले में भी हीटवेव चलने की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में गर्मी के स्तर में एक दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। जिससे आगामी समय में हीट वेव का असर और भी ज्यादा होगा।
सावधान 2 से 3 दिनों में तापमान में उछाल
मौसम केंद्र जयपुर ने मौसम का पूर्वानुमान है कि आने वाले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 6-7 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वही पूर्वी राजस्थान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें...महंगे कृषि यंत्र नहीं खरीद पाने वाले किसानों के लिए राहतः दो बैल जोड़ी पर मिलेंगे 30 हजार रुपए, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत