Rajasthan Tirth Yatra Yojana : हरियाणा सरकार की ओर से बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे किसी भी बुजुर्ग को किसी तरह की परेशानी न हो। आइए जानते हैं सरकार की इस योजना के बारे में।
अब फ्री में करें पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान फ्री तीर्थ योजना 2025 के तहत अब बुजुर्गों के नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने को मिलेगा। राजस्थान के देवस्थान विभाग की ओर से इस योजना का संचालन किया जा रहा है। राजस्थान फ्री तीर्थ योजना 2025 का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाना है और उन्हें आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव प्राप्त करवाना है।
इस योजना के तहत एक साल में 6 हजार नागरिकों की यात्रा कराई जाएगी। जिसमें अब तक लगभग 45 फीसदी लोगों को यात्रा कराया जा चुका है। आने वाले महीने में लगभग 3 हजार बुजुर्गों को हवाई यात्रा कराई जाएगा।
कैलाश मानसरोवर के भी दर्शन कर सकते हैं
कोरोना के कारण 2020 से कैलाश मानसरोवर की यात्रा बंद कर दी गई थी, जो इस साल से फिर से शुरू होने जा रही है। कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा जाने के लिए सरकार 100 नागरिकों को एक एक लाख रुपए की सहायता राशि देती है। यात्रा के बाद यह राशि सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है।
क्या है योजना
राजस्थान सरकार प्रदेश के बुजुर्ग को जीवन में एक बार तीर्थ दर्शन कराती है, जिसके लिए उनसे कोई फीस नहीं ली जाती। सरकार लगभग 30 हजार बुजुर्गों को रेल मार्ग से विभिन्न तीर्थों और छह हजार को हवाई जहाज से यात्रा कराती है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन पोर्टल में जाकर कर सकते हैं। जब आवेदन हो जाएगा उसके बाद देवस्थान विभाग के पोर्टल में ही लॉटरी के परिणाम के हिसाब से आपको घूमाया जाएगा।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Airport News: राजस्थान के इस शहर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवाएं, 6 साल का इंतजार होगा खत्म