Rajasthan Tourism: एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगों के लिए राजस्थान में एक ऐसा इको पार्क बनाया गया है जो इस समय लोगों के आकर्षण का केंद्र है। यदि आप इस इको पार्क में जाते हैं, तो आपका दिन बन जाएगा। यहां पर लगे झूले सुरक्षा विशेषज्ञों की मौजूदगी में लगाए गए हैं। स्पेशल सिक्योरिटी के साथ आप यहां पर झूलों का आनंद ले सकते हैं।
इंडोनेशिया की तर्ज पर बना पार्क
राजस्थान के भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में स्थित एक पार्क को इंडोनेशिया की तर्ज पर बनाया गया है। इसमें कई ऐसे खतरनाक झूले बनाए गए हैं जो दिल दहला देते हैं। इंडोनेशिया की तर्ज पर बने इस पार्क में गगनचुंबी झूलें लगाए गए हैं। साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। आपातकालीन स्थिति में 50 फीट गहरी खाई में एक जाल बिछाया गया है जो लोगों को सुरक्षित रखता है।
प्रशिक्षण के साथ लगाएं झूले
इको पार्क में लगे इन झूलों का प्रशिक्षण किया गया उसके बाद इनको खोला गया। बता दें कि इन झूलों की लंबाई करीब 30 फिट है। साथ ही इनको स्पेशल सिक्योरिटी के साथ लगाया गया है। इस पार्क में टूरिस्ट पैलेस की तरह ही पेड़ों पर लकड़ी के घर बनाए गए हैं, जहां से आप पूरे पार्क का मजा ले सकते हैं। इन सब के अलावा यहां पर लव कुश वाटिका में दो प्रतिमाएं हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।