rajasthanone Logo
Rajasthan Travel: सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए राजस्थान का आमेर का किला बेस्ट टूरिस्ट प्लेस बन चुका है। यहां पर आकर आप जयपुर से लेकर जोधपुर जैसलमेर से उदयपुर जैसे कई मनमोहक नजारे देख सकते हैं।

Rajasthan Travel: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कुछ लोग अपनी घूमने की प्लानिंग भी शुरू कर देते हैं। सर्दियों के मौसम में लोग कहीं ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां पर उनकी सर्दियां खास बन जाएं। इसी बीच आज हम राजस्थान के कुछ ऐसे बेस्ट प्लेस बताएंगे जहां पर जाकर आपकी घूमने की प्लानिंग पूरी हो जाएगी। 

आमेर का किला 

राजस्थान के राजपूत घरानों का आमेर का किला दुनिया भर में फेमस है। यह सर्दियों में घूमने के लिए एक बेस्ट प्लेस बन चुका है। बताया जाता है कि यह किला पहाड़ी के ऊपर लगभग 1.5 वर्ग मील में फैला हुआ है जहां से आप शहर का शानदार नजारा एंजॉय कर सकते हैं। बता दें कि आमेर राजस्थान में स्थित एक खूबसूरत शहर है, जिसके नाम पर ही इस किले का नाम रखा गया। इसके लिए को राजा मान सिंह द्वारा बनवाया गया। इस किले की नक्काशी और शिलालेख इतने गहरी हैं कि लोगों के दिलों पर भी छाप छोड़ देते हैं। 

आमेर किले के प्रमुख केंद्र 

अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाने वाला आमेर का किला अपना एक इतिहास रच चुका है। किला भव्य होने के साथ-साथ यहां के संगमरमर के पत्थर भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है। 

  • सुहाग मंदिर 
  • दीवान-ए-आम
  • शीश महल 
  • मानसिंह 

आमेर के किले के यह प्रमुख स्थान देखने लायक है। यदि आप शीशमहल देखते हैं तो यह आपके लिए यादगार पल होगा। इसके अलावा शीश महल एक ऐसा कैमरा हैं जिसमें प्रकाश की किरण से पूरा कमरा रोशनी से भर जाता है।

इसके अलावा आमेर के किले में एंट्री के साथ ही आपको 40 खंभों से बना एक आयताकार भवन दिखेगा। ऐसा बताया जाता है कि यहां पर राजा का दरबार लगता था। इसके अलावा सुहाग मंदिर में कई सारी बड़ी-बड़ी खिड़कियां है जो सुहाग मंदिर के नाम से जानी जाती है। पुरानी मान्यताओं के अनुसार कहा गया है कि इन खिड़कियों से रानियां राज महल के कार्यक्रम देखा करती थी। 

आमेर किले में कई फिल्मों की हुई शूटिंग

बता दे कि, राजस्थान का आमेर का किला सिनेमा जगत के लिए भी एक वरदान साबित हो चुका है। इसके लिए में मशहूर बॉलीवुड फिल्म मुग़ल-इ-आज़म के गाने की शूटिंग हुई थी। इसके अलावा भूल भुलैया, शुद्ध देसी रोमांस, बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट मूवी भी यहां पर शूट हो चुकी है। अगर आप सर्दियों के मौसम में यहां पर घूमने आते हैं तो एक अलग आनंद आएगा।

5379487