Rajasthan Tourism Increased: राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य में परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं निवेश से इतर पर्यटन क्षेत्र में भी सुविधाओं का विस्तार करने का काम कर रही है। राज्य में पर्यटकों के आगमन के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यही वजह है कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में स्थित प्राचीन पर्यटन स्थलों के साथ आधुनिक शहरों में भी पर्यटकों का आवागमन तेजी से बढ़ा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के प्रयासों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की एक विशेष पहचान बनी है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र में हो रहे विकास से स्थानीय लोगों को खूब फायदा हो रहा है। लोगों के लिए रोजगार के तमाम अवसरों का सृजन हो रहा है और उनकी आय पहले से बेहतर हुई है।
पर्यटकों को भा रहा राजस्थान
देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेशी सैलानी भी राजस्थान की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। यही वजह है कि साल दर साल राजस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या में तगड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। पर्यटक जयपुर में स्थित हवा महल से लेकर बीकानेर के धोरे और सवाई माधोपुर में स्थित रणथंबोर दुर्ग व चित्तौड़गढ़ दुर्ग देखने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा झीलों के शहर उदयपुर, जैसलमेर, कोटा, नागौर समेत अन्य इलाकों में भी पर्यटकों का जत्था देखने को मिलता है।
पर्यटक माउंट आबू और अजमेर की ओर भी आकर्षित होते हैं, जहां उनकी उपस्थिति से सड़के गुलजार नजर आती है। धार्मिक स्थलों की बात करें तो जयपुर में स्थित अक्षरधाम मंदिर, सवाई माधोपुर में स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर, अब्दुल्ला पीर बांसवाड़ा, करणी माता मंदिर, कोटा तनोट माता मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, सालासर बालाजी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर्यटकों को खूब भा रहे हैं। साल दर साल यहां पहुंचने वाले पर्यटक व श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
स्थानीय लोगों को हो रहा फायदा
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में देसी या विदेशी सैलानियों के आने से स्थानीय लोग भरपूर फायदे में रहते हैं। राजस्थान से हटकर विभिन्न हिस्सों से आने वाले सैलानियों को रहने, खाने, घूमने इत्यादि जैसी जरूरत के लिए स्थानीय लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है। स्थानीय लोग परिवहन का माध्यम, ठहरने की व्यवस्था, नास्ता-भोजन इत्यादि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर अच्छी आय कर रहे हैं। इससे राज्य का भी विकास हो रहा है और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल रही है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Sambhar Festival: जयपुर में लगने जा रहा 24 से 28 जनवरी तक मेला, जानें इसकी खासियत और मनाने का तरीका