Rajasthan Tourism: लंबी-लंबी रोड ट्रिप्स किसे पसंद नहीं आतीं? अपनी भाग-दौड़ की जिंदगी से कुछ समय निकालकर कौन नहीं चाहता कि वह अपनी गाड़ी में बैठकर निकल पड़े कहीं घूमने, किसी ऐसी जगह, जहां रास्ते खत्म न हों और मंजिल तक जाने की कोई जल्दी न हो? अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान के कुछ ऐसे रूट्स के बारे में, जहां आप बहुत ही खूबसूरत नजारों को देखते हुए अपनी रोड ट्रिप कर सकते हैं।
उदयपुर से माउंट आबू
उदयपुर से लेकर माउंट आबू तक, NH 76 के रास्ते से जाने वाला रूट राजस्थान के सबसे बेहतरीन सड़क रूट्स में से एक मानी जाती है। अचलगढ़ और दिलवारा मंदिरों के लिए मशहूर यह क्षेत्र, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती की प्रसिद्धि दुनिया भर में है। ऐसे में, जब आप इस रूट को एक्सप्लोर करने निकलेंगे, तो आपको बहुत ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा, यह भारत के सबसे बेहतर तरीके से मेंटेन किए गए सड़क रूट्स में से एक है, जहां आप बहुत ही आसानी से 130 की स्पीड भी अचीव कर सकते हैं। इस रास्ते में आपको ऐसे पॉइंट्स मिलेंगे, जहां से आप बहुत ही खूबसूरती से सनसेट का आनंद ले सकते हैं। अगर आप अक्टूबर से मार्च के बीच इस रोड ट्रिप पर जाएंगे, तो आपकी यह रोड ट्रिप और भी यादगार हो जाएगी।
उदयपुर से जयपुर
उदयपुर से जयपुर की दूरी 412 किलोमीटर है, जिसे आप NH 8 और NH 79 के जरिए पूरा कर सकते हैं। अब आपके ऊपर है कि आप NH 8 के जरिए रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं या फिर NH 79 के जरिए। NH 79 के मुकाबले थोड़ा बिजी रूट है, लेकिन सिक्स-लेन होने के साथ-साथ यह बहुत ही वेल मेंटेन किया गया हाईवे है, जहां आप बहुत ही अच्छी राइड इंजॉय कर सकते हैं।
क्योंकि यह रास्ता राजसमन्द के करीब से जाता है, इसीलिए आपके पास एक ऑप्शन यह भी होता है कि आप राजसमन्द को एक्सप्लोर करते हुए जाएं, जो कि एक बहुत ही खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन मानी जाती है और भीड़-भाड़ से दूर एक इलाका है। वहीं, अगर आप NH 79 के जरिए आप भीलवाड़ा से होते हुए जाएंगे तो आपको सीधी सड़कों मिलेंगी।
NH 8 के रास्ते से जाने पर आपको घुमावदार सड़कों का सामना होगा, जो आपके इस राइड को और भी रोमांचक बना देंगी। अगर आप NH 8 के जरिए जा रहे हैं, तो आप पुष्कर में रुककर पुष्कर झील के किनारे अपनी शाम बिता सकते हैं।
कुंभलगढ़ से उदयपुर
कुंभलगढ़ से उदयपुर की ओर जाने वाली सड़क का फैलाव 82 किलोमीटर लंबा है, और इस रूट को बहुत ही आसानी से पूरा किया जा सकता है। इस रूट के जरिए आप ऐतिहासिक राइड पर निकल सकते हैं। इस रास्ते में आपको हल्दीघाटी से लेकर कुंभलगढ़ के इतिहास तक बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आप चाहें तो रुककर ऐतिहासिक स्थलों की सैर भी कर सकते हैं।
दिल्ली से जयपुर
दिल्ली से जयपुर को NH 8 के द्वारा कनेक्ट किया गया है, जिसके कारण अब 4 घंटे में जयपुर पहुंचा जा सकता है। आज के समय में यह रूट दिल्ली वालों के लिए सबसे पसंदीदा रोड ट्रिप बन गया है, क्योंकि राजधानी के लोगों के लिए यह वीकेंड को इंजॉय करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। जहां वह रोड ट्रिप इंजॉय करने के साथ-साथ जयपुर भी घूम लेते हैं। आपको भी एक बार इस रूट को इस अंदाज में इंजॉय जरूर करना चाहिए। यकीनन, सड़क की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है और 270 किलोमीटर के इस रास्ते को आप बहुत ही आराम से इंजॉय करते हुए तय करेंगे।
उदयपुर से चित्तौड़गढ़
राजस्थान के मशहूर शहर उदयपुर से लेकर चित्तौड़गढ़ तक की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है, जिसे आप NH 76 के जरिए तय कर सकते हैं। आप इस दूरी को लगभग 2 घंटे में तय कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अच्छे से रोड ट्रिप का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप बीच-बीच में रुककर फोटोग्राफी और सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। अगर आप इस रोड ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आप रास्ते में किसी ढाबे पर रुककर दाल-बाटी चूरमा खाना मिस न करें। यह रास्ता आपको एक ऐतिहासिक यात्रा का अहसास कराएगा।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan History: राजस्थान के पांच बड़े राजमहल...जहां दिखती है राजाओं के शाही जीवन और ठाठ बाट