Rajasthan News: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फतेहपुर में तापमान माइनस एक डिग्री तक गिर चुका है। अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है, जिससे ठंड और भी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सर्द हवाओं के चलते शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिरा है।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जहां फतेहपुर का तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। जयपुर, उदयपुर और जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। रात के समय तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दी है, जहां फतेहपुर का तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। सीकर, चूरू, पिलानी, संगरिया और माउंट आबू जैसे शहरों में भी पारा काफी गिरा है। चूरू में तापमान 1.8 डिग्री, सीकर में 1.5 डिग्री, संगरिया में 2.5 डिग्री, पिलानी में 2.8 डिग्री और माउंट आबू में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के 15 जिलों में अगले दो से तीन दिन तक यह कड़ाकी सर्दी बनी रहेगी।
15 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम
उत्तरी भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान के अधिकांश इलाकों में सर्दी का प्रकोप तेज हो गया है। शुक्रवार से सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गईं, जिससे कई शहरों का तापमान गिर गया। प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। माउंट आबू में सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के संगरिया में 6.5 डिग्री, सीकर में 7.0 डिग्री और करौली में 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।