rajasthanone Logo
Rajasthan Travel: राजस्थान का सुजान जवाई होटल दुनिया भर के बेस्ट होटल की लिस्ट में शामिल हो चुका है। इस आलीशान होटल को देखकर आप हैरान हो जाएंगे। 

Rajasthan Travel: राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर में स्थित सुजान जवाई होटल लोगों का पसंदीदा होटल बन चुका है। इस होटल को 50 पसंदीदा होटलों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस होटल में भारतीय संस्कृति और वाइल्डलाइफ के क्षेत्र का इस्तेमाल किया गया और इसी खास वजह से इसको लंदन के गिल्डहाल के 50 बेस्ट होटल की लिस्ट में शामिल किया गया। 

पशु पक्षियों और लोगों को मिला लाभ 

ऐसा बताया जाता है कि इस होटल को बनाने का उद्देश्य सिर्फ स्थानीय लोगों को ही लाभ पहुंचाना नहीं था, बल्कि पशु पक्षियों के लिए भी एक कैंप बनाया गया। इस तरह से होटल का मॉडल सभी का पसंदीदा हो गया। जवाई होटल प्राकृतिक वातावरण में देखने के लिए एक मशहूर पर्यटक स्थल के तौर पर उभर कर सामने आया। इसमें तेंदुओं के अलावा प्रवासी पक्षियों और मगरमच्छों के लिए भी कैंप बनाए गए। 

स्कूल और प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध 

होटल की सबसे खास बात की है कि इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ जंगली जीव जंतुओं के संरक्षण में भी मदद मिलती है। होटल एक मोबाइल मेडिकल प्राथमिक चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराता है। इसके अलावा 10 स्कूलों को भी शुरू किया गया, जिसमें करीब 5000 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। इस होटल में काम करने वाले लोग भी कई ऐसे कार्यक्रम चलाते हैं, जिससे जंगल की जमीन जंगल क्षेत्र के अधीन हो जाए।

5379487