Rajasthan Udwariya Village: राजस्थान के सिरोही जिले में अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा यह छोटा सा गांव उड़वारिया मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर है। आप सभी जानते होंगे कि ब्राजील खेल के लिए पूरे विश्व में प्रतिष्ठित है लेकिन राजस्थान का है गांव भी कुछ कम नहीं है। फुटबॉल के प्रति अपने ऐसे असाधारण जुनून के कारण इसको यह नाम मिला है।
उड़वारिया में फुटबॉल की नींव
2004 में फुटबॉल ने उड़वारिया गांव में अपनी जड़े जमाई। इसका एक श्रय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक रतन सिंह कुंपावत को जाता है। इन्होंने ही गांव में खेल क्रांति की शुरुआत करी। स्थानीय टीम ने 2007 में अपराजित माउंट आबू टीम को हराकर अंडर 14 वर्ग में एक ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली थी। इस जीत ने उन्हें बांसवाड़ा में सिरोही का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया।
2023 में गांव से विभिन्न आयु समूह की चार टीम मैदान पर उतरी। जिसमें 17 से लेकर 19 वर्ष तक की श्रेणी और 11 लड़कों और 11 लड़कियों की अलग-अलग टीमें शामिल थी। सभी टीमों ने मैदान पर उतरकर जैसे कोहराम ही मचा दिया। सभी टीमें मैदान पर चैंपियन बनकर उभरी। जिला प्रतियोगिता में दो टीमों ने नए केवल चैंपियनशिप का खिताब जीता बल्कि राज्य स्तर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 14 खिलाड़ी भी दिए।
फुटबॉल के प्रति प्रेम
उड़वारिया के हर कोने में फुटबॉल के प्रति पूरे गांव का एक अनोखा जोश दिखाई देता है। स्थानीय पंचायत ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्कूल के ठीक सामने 100 किलो के ग्रेनाइट फुटबॉल के साथ एक फुटबॉल सर्किल का निर्माण किया है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में फुटबॉल के प्रति जुनून जगाना है। वहां के लोग खेल किट, समूह प्रशिक्षण सत्र, और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए धन जुटा कर खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं।