rajasthanone Logo
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana: राजस्थान सरकार, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के जरिए राज्य के 60 वर्ष से अधिक की उम्र वाले निवासियों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करा रही है।

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana: घर में बुजुर्ग माँ-बाप या दादा दादी के होने पर बच्चों की प्राथमिकता होती है कि उन्हें तीर्थ यात्रा कराई जाए। इसके लिए बच्चे अच्छी-खासी रकम व्यय करने को भी तैयार रहते हैं। हालांकि, कई ऐसे लोग भी होते हैं जो आर्थिक संकट के कारण अपने माँ-बाप, दादा दादी या परिवार के अन्य बुजुर्ग अभिवावकों को तीर्थ यात्रा नहीं करा पाते।

ऐसे लोगों के लिए राजस्थान सरकार लेकर आई है वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना जिसके माध्यम से 60 वर्ष से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार लाभार्थियों को रेल मार्ग व हवाई सफर कराकर उन्हें गंतव्य स्थल तक पहुँचाती है। 

किसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ?

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना का लाभ उम शख़्स को मिलेगा जो मूल रूप से राजस्थान के निवासी होंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए देवस्थान विभाग के पोर्टल पर जाना होगा और मांगी गई जानकारी दर्ज कर ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण करना होगा। यहीं आवेदक अपने पसंदीदा तीर्थ स्थल के विकल्प को चुन सकते हैं।

बता दें कि विकल्प के रूप में रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, वैष्णोदेवी-अमृतसर, बरसाना, मथुरा-अयोध्या, गंगासागर, प्रयागराज-वाराणसी, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, कामाख्या आदि जैसे भव्य धार्मिक स्थल हैं।

कैसे होगा यात्रियों का चयन?

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत राजस्थान सरकार चयनित होने वाले आवेदकों को मुफ्त रेल व हवाई सफर करा कर उनके चुने तीर्थ स्थल तक पहुंचाती है। ऐसे में 60 वर्ष से अधिक की उम्र वाले के परिजन या शख्स स्वयं चाहें तो देवस्थान विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। ध्यान देने योग्य बात होगी कि पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त तो नहीं हो गई है। आवेदन के पश्चात लॉटरी सिस्टम के जरिए बुजुर्गों का चयन किया जा सकेगा।

नोट- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित विभाग द्वारा तय किये गए नियम व शर्तों का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें:- 33 जिला मुख्यालय और 1.50 लाख परिवार, भजनलाल सरकार इस योजना से बनाएगी ग्रामीणों को स्वामी, पीएम मोदी भी होंगे शामिल 

5379487