Rajasthan Water Crisis: राजस्थान में गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां भीषण गर्मी पड़ती है। रेगिस्तान के कारण गर्मी के दिनों में यहां पानी की क़िल्लत हो जाती है। इन दिनों राजस्थान के ज्यातादर शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। यही कारण है कि पानी की सप्लाई भी बढ़ गई है। जिसके चलते प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में अगले 2 दिन तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
कब से कब तक बंद रहेगी पानी की आपूर्ति?
जल विभाग ने भीलवाड़ा जिले में अगले 2 दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रहने का अलर्ट जारी किया है। जल विभाग की अधिसूचना में बताया गया कि 25 मार्च की सुबह 8 से 27 मार्च की 8 बजे तक का यह शटडाउन होगा। इस दौरान चंबल परियोजना फेज-II पैकेज IV के ग्राम सुवाणा में कोटा रोड पर, आरोली फिल्टर प्लांट से भीलवाड़ा की ट्रांसमिशन पाइप लाइन से सुवाणा पम्प हाउस तक पाइप लाइन को जोड़ा जाएगा. 1200 एमएम व्यास की ट्रांसमिशन पाइप लाइन को जोड़ने का काम और वाल्ब लगाने का काम भी शटडाउन के दौरान ही किया जाएगा।
क्यों बंद रहेगी पानी की सप्लाई?
जलविभाग की एक अधिसूचना के मुताबिक़ अगले 48 घंटे चंबल पेयजल परियोजना से होने वाली पानी की आपूर्ति भीलवाड़ा में बंद रहेगी। दरअसल, इन 2 दिनों में चंबल प्रोजेक्ट की नई पाइप लाइन जोड़ने का काम किया जाएगा। जिस कारण से शटडाउन किया जा रहा है। भीलवाड़ा ट्रांसमिशन पाइपलाइन से नई पाइपलाइन जोड़ने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
आम लोगों को दिेए गए ये निर्देश
अधिशाषी अभियन्ता अवजीत सिंह ने भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि आगामी दो दिनों के लिए अपने ज़रूरत के अनुसार पानी इकट्ठा करके रख लें ताकि शटडाउन से आपको ज्यादा दिक़्क़त न हो। इसके साथ ही दो दिन का काम आसानी से हो सके और किसी को परेशानी न हो।