rajasthanone Logo
Rajasthan weather update : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 3 अप्रैल को भरतपुर,जयपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।

Rajasthan weather update : राजस्थान के मौसम ने एक बार फिर अपना मिज़ाज बदला है। राजस्थान का मौसम हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। हर साल तापमान ने रिकॉर्ड तोड़े है। मार्च महीने में ही दिन का तापमान 45 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। अप्रैल महीने की शुरुआत में ही भीषण गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

गर्मी के साथ-साथ राजस्थान के लोगों को लू के थपेड़ो का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। लेकिन बीते 24 घंटे में लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिलनी शुरू हुई है। ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा। जयपुर और जोधपुर संभाग में कल बादल छाए रहें। अधिकांश हिस्सों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

क्या आज आपके क्षेत्र में होगी बारिश?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 3 अप्रैल को भरतपुर,जयपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है । 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही हैं। आगामी 4 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर का दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:- Nuh Alwar Highway: हरियाणा और राजस्थान के लोगों को मिली बड़ी सौगात, 480 करोड़ की लागत से तैयार होगी फोरलेन रोड

5 अप्रैल को बाड़मेर और जैसलमेर का तापमान 42 डिग्री पार

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा। वही कहीं-कहीं हीट वेव चलने के भी आशंका व्यक्त की जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण पूर्वी राजस्थान में आज भी बादल छाए रहने की संभावना है।

किसानों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी 

मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए बताया कि तैयार हो चुके रवि फसल को ढककर या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान खंभे,पेड़ और और पानी के स्रोतों से दूर रहे और कहीं सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

5379487