Rajasthan weather today : राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। जहां मौसम के शुष्क और गर्म होने के संकेत मिल रहे थे वहीं अब एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से आंधी और बारिश हुई । मौसम विभाग (IMD) के रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में जयपुर,जैसलमेर,अजमेर,जोधपुर में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हुई जिससे तापमान में गिरावट आकी गई है।
जानें आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम ?
आज यानी शनिवार 22 मार्च को राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म होने से मौसम शुष्क होने की संभावना है। जिससे तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी । शुक्रवार को प्रदेश में बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। और रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। अगले सप्ताह यानी 24 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ देश के हिमालियन क्षेत्रों में एक्टिव होगा। जिसके चपेट में राजस्थान सहित पूरा उतर भारत आयेगा। नए विक्षोभ के प्रभाव से तेजआंधी,बारिश,तूफान और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है।
बाड़मेर के गर्मी का कहर जबकि संगरिया में गर्मी से राहत
मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जिसके चलते कहीं चिलचिलाती गर्मी देखने को मिल रही है तो कहीं लोगों को गर्मी से राहत है। मौसम विभाग जयपुर के रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान संगरिया में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 10 से 74% के बीच में दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें...नागौर के जीरे की दीवानी है दुनियाः बढ़ रही डिमांड, सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद