rajasthanone Logo
Rajasthan weather update : होली के समय प्रदेश में एक नया पश्चिमी भिक्षभ सक्रिय होगा। इसके चपेट में आने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। 13 मार्च को चूरू,भरतपुर,झुंझुनू,गंगानगर,अलवर और हनुमानगढ़ में बारिश होने की संभावना है।

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में होली से पहले ही मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं अभी से ही मई–जून का एहसास हो रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमा रहे। 13 मार्च से मौसम में बदलाव का दौर और शुरू हो जाएगा। एक नए पश्चिमी विश्व के सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बाड़मेर और जालौर के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट ने ल से निपटारा पाने के लिए सभी जिलों को इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

मौसम विभाग का अलर्ट भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि होली के समय प्रदेश में एक नया पश्चिमी भिक्षभ सक्रिय होगा। इसके चपेट में आने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। 13 मार्च को चूरू,भरतपुर,झुंझुनू,गंगानगर,अलवर और हनुमानगढ़ में बारिश होने की संभावना है। अगले दिन यानी कि 14 मार्च को नागौर, जैसलमेर,जयपुर,सीकर,करौली,बीकानेर, सहित 15 जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश के कारण लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी। किसानों के फसलों के लिहाज से बारिश अच्छी साबित होगी।

स्वास्थ्य विभाग में अस्पतालों के हिट वेब से निपटने के दिए निर्देश

मंगलवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की बैठक हुई। इस बैठक में सभी जिला अस्पताल के अधीक्षक, जिला प्रभारीयो और सीएमएचओ को अपने-अपने जिलों में तैयारी रखने के लिए कहा है। हीटवेव से बचाव के लिए अस्पताल में पर्याप्त संसाधन और दवाई होने का निर्देश दिए हैं। साथी ही अस्पताल में भर्ती हुए मरीज के लिए एसी,कूलर,पंखे की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू करवाने के आदेश दिए गए हैं। 

प्रमुख जिलों के सर्वाधिक तापमान 

मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जोधपुर में 39.1 डिग्री,कोटा में 35.5 डिग्री, बाड़मेर में 41.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 31.3 डिग्री,जैसलमेर में 34.7 डिग्री,जयपुर में 37.0 डिग्री,सीकर में 35.5 डिग्री,चूरू में 36.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.6 डिग्री,बीकानेर में 35.5 डिग्री और अजमेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan culture: अतरंगे हैं राजस्थान में होली मनाने के तरीके, देखिए राजस्थानी होली के प्रकार

5379487