Rajasthan Weather- प्रदेश भर में ठंड का प्रकोप जारी है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर संभावित भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग में राजस्थान के लिए अपना रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि 29 जनवरी को राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग में जयपुर और भरतपुर संभाग के लोगों को बारिश से सतर्क रहने की सलाह दी है।
फरवरी तक राहत के संकेत नहीं
राजस्थान में इस साल भी बहुत अधिक ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ-साथ कुछ दिनों पर होने वाली बारिश ने आम जनजीवन को और भी अधिक कठिन बना दिया है। इसी बीच मौसम विभाग की नई रिपोर्ट के अनुसार जयपुर और भरतपुर संभाग में 29 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके कारण आने वाले दिनों में ठंड के और अधिक बढ़ने की संभावना है।
मुश्किल भरा होगा फरवरी का पहला सप्ताह
राज्य भर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसके कारण ठंड और ठिठुरन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य के कई हिस्सा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के आखिरी दिनों और फरवरी के पहले सप्ताह में फिर से राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके करण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
बीते दिन का हाल
अगर बात करें बीते दिन के मौसम की तो सोमवार को प्रदेश का मौसम बाकी के अमूमन दिनों की तरह ही मुख्यतः शुष्क रहा। हालांकि बार-बार में जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्से में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
सोमवार के मौसम रिपोर्ट के अनुसार राज्य के प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान कुछ इस प्रकार था -
अजमेर - 27.1°C, जयपुर - 25.9°C, सीकर - 23.5°C, कोटा - 24.5°C चित्तौड़गढ़ - 28.3°C, बाड़मेर - 30.8°C, जोधपुर - 28.6°C, जैसलमेर - 27.4°C, श्री गंगानगर - 26.2°C और माउंट आबू - 24.02°C
ये भी पढ़ें - भरतपुर-कोटा को मिलेगी बड़ी सौगात: जयपुर के बाद इन जिलों में भी लगेंगे रिपेयर वर्कशॉप, जानें कैसे किसानों की होगी बचत?