rajasthanone Logo
Rajasthan Today Weather: आज से राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिस वजह से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में इज़ाफ़ा होगा।

Rajasthan Today Weather: देश में गर्मी अब अपने स्तर पर पहुंच चुकी है, राजस्थान में गर्मी ने अभी से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। यहां के तापमान में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। कई जिलों का तापमान तो 45 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है, आने वाले वक्त में तापमान में और भी बढ़ोतरी होने के आसार है। प्रदेश में गर्मी ने अपना पिछले सारे रिकॉर्ड अपना तोड़ दिया है।  

मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को हीटवेव से बचने की सलाह दी है, यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है जिस कारण अब बारिश के होने की कोई संभावना नहीं है। राजस्थान में रविवार को कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है, वहीं अधिकांश भागों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

आज होगी तापमान में बढ़ोतरी 

जयपुर मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि सोमवार यानी कि आज से राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी, चार से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में इज़ाफ़ा होगा। इस हफ्ते से गर्मी अपने चरम पर रहेगी यानी कि अब राहत की कोई उम्मीद नहीं है। आने वाले समय में तापमान में बढ़ोतरी संभव है, राजस्थान में सबसे अत्यधिक वर्षा सवाई माधोपुर में दर्ज की गई है। 

जैसलमेर और जोधपुर में गर्मी से हाहाकार

आज पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। जिसके चलते गर्मी बढ़ने वाली है। वहीं कल यानी कि 15 अप्रैल को जैसलमेर क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचाने की आशंका जताई जा रहीं है। सीमावर्ती जिलों में भी आज से लू दौर शुरू हो जाएगा। 16 अप्रैल को शेखावाटी , जोधपुर और बीकानेर संभाग के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने चेतावनी दिए कि यहां तेज लु चलने की संभावना है। 

आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान में आंधी

राजस्थान में अब पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने लगा है जिसके चलते आगामी दिनों में कमजोर हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पूर्वी राजस्थान के इलाकों में कहीं कहीं बादल की गरज व हल्की-फुल्की आंधी दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें...अमृत भारत स्टेशन योजनाः अब और भी स्मार्ट बनेगा बीकानेर का यह स्टेशन, प्लेटफार्म के बीच आने-जाने में यात्रियों को मिलेगी सुविधा

5379487