rajasthanone Logo
Rajasthan weather update कमजोर हुई पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15 से 17 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहने की आशंका है। जिस कारण 16 फरवरी को गायत्री भागों में बूंदाबांदी के आसार हैं ।

Rajasthan Weather Update : फरवरी महीना शुरू होते ही उतर भारत के इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है। राजस्थान में अब धीरे धीरे तापमान में इजाफा होने लगा है। बीते दिनों राजस्थान की कई इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री अधिक रहा। इन हिस्सों में पर 25 से 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच। अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर का है 6.1 डिग्री। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

उत्तर भारत में तापमान बढ़ने के दो प्रमुख कारण है। पहला कारण आसमान बिल्कुल साफ है जिस वजह से सूर्य की तेज गिरने सीधे धरती पर पड़ रही है। इस समय हवा में नमी की मात्रा बिल्कुल कम है जिस वजह से सूर्य की तेज रोशनी को रोक नहीं पा रही है।दूसरा कारण दक्षिण भारत से आने वाली शुष्क हवाएं जो अपने साथ गर्मी लेकर आ रही है। 

जानें अपने जिलों के मौसम का हाल

जोधपुर में 29.6, बीकानेर में 28, चूरू में 27.4, धौलपुर में 27.1, नागौर में 28.4, डूंगरपुर में 30.8, चित्तौड़गढ़ में 30.3, बाड़मेर में 32, जालोर में 30.9, करौली में 26.2, दौसा में 27.5, प्रतापगढ़ में 29.9, सिरोही में 22.9, फतेहपुर में 26.8, झुंझुनूं में 26.4 डिग्री,अजमेर में 28 डिग्री, भीलवाड़ा में 28.2, अलवर में 24.8,जयपुर में 27.2, सीकर में 24.5, कोटा में 29.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बूंदाबांदी के आसार 

उत्तरी हवा के उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में आने के कारण दिन और रात के तापमान में वृद्धि हो रही है। जिस कारण लोगों को हल्की गर्मी का भी एहसास होने लगा है। कमजोर हुई पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15 से 17 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहने की आशंका है। जिस कारण 16 फरवरी को गायत्री भागों में बूंदाबांदी के आसार हैं ।

5379487