Rajasthan Weather : राजस्थान में गर्मी ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अप्रैल के शुरुआत महीने में कई शहरों का पारा 42 पार दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है आने वाले दिनों तापमान में और भी बढ़ोतरी होगी। राजस्थान का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। वहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। 10 और 11 अप्रैल तक राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिस कारण बादल गरजने के साथ हल्की बारिश दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग ने बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट किया जारी
जयपुर मौसम केंद्र ने आज चूरू,सीकर,भीलवाड़ा,कोटा,अजमेर,टोंक, जयपुर,हनुमानगढ और बूंदी जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आज बीकानेर,जोधपुर,झुंझुनू,चित्तौड़गढ़,श्री गंगानगर,जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट और बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां के लोगों को ज्यादा आज सतर्क रहने की जरूरत है। राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर का 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
आगामी दिनों में राज्य का मौसम शुष्क
आज भी राज्य के कुछ हिस्सों में उदयपुर,जयपुर जोधपुर,कोटा व बीकानेर संभाग में हीटवेव का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। आने वाले तीन-चार दिनों में राज्य का मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। कोटा,जोधपुर, संभाग में कहीं-कहीं तेज हीटवेव दर्ज की जा सकती है।
कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत?
10 और 11 अप्रैल को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं बादल मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्की फुल्की बारिश होने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इस भीषण गर्मी में बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें...Jhodhpuri Juti: राजस्थान की जोधपुरी जूती आखिर क्यों है पर्यटकों की पहली पंसद, जानें कैसे की जाती है तैयार