Rajasthan Weather Report: पूरे उत्तर भारत का ठंड से बुरा हाल हो रहा है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर आदि के इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी कोल्ड दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिनों तक राज्य भर में घना कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में हल्के बदलाव देखने को मिल सकती है।
कितना रहेगा आज का न्यूनतम तापमान
अगर राजस्थान के प्रमुख जिलों की आज के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का औसतन न्यूनतम तापमान निम्नांकित होंगे-
अजमेर 9°C, अलवर 7°C, बाड़मेर 10°C, भरतपुर 6°C, भीलवाड़ा 9°C, बिजोलिया 10°C, चित्तौड़गढ़ 9°C, चुरू 7°C, दौसा 8.1°C, धौलपुर 8°C, हनुमानगढ़ 7°C, जयपुर 8°C, जैसलमेर 9°C, झालावाड़ 9°C, जालौर 8°C, जोधपुर 10°C, झुंझुनू 12.1°C, श्री गंगानगर 7°C, सवाई माधोपुर 8°C, और उदयपुर 10°C।
बारिश की संभावना जारी
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की जनता को आगामी दो तीन दिनों तक बारिश से राहत रहेगी। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ की अगली लहर जैसे ही राजस्थान में प्रवेश करेगी, प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही साथ कई जिलों में फिर से बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का यह प्रकोप 21 से 22 जनवरी को राजस्थान में सक्रिय हो जाएगा और राजस्थान के उत्तरी भाग में इसके कारण हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
माउंट आबू रहा सबसे ठंडा
अगर बीते दिन के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। शुक्रवार को माउंट आबू सबसे ठंडा प्रदेश रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि आज माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें - राजस्थान का थार रेगिस्तान: हैरान कर देगा इसका इतिहास, वर्षों पहले यहां हुआ करता था समुद्र, आज बालू ही बालू