Rajasthan Weather: देश भर के मौसम में अचानक से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां राजस्थान में भी सर्दी का मौसम खत्म होने को है। ठंड ने अपना असर दिखाना खत्म कर दिया है। हालांकि कुछ शहरों में अभी भी मामूली ठंडक है। राजस्थान के ज्यादातर शहरों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है। बीते रविवार को जयपुर में तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड के प्रकोप से राहत मिली। मौसम विभाग की माने तो एक सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ नहीं आएगा । जिस कारण तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है
बाड़मेर रहा सबसे गर्म शहर
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा जहां 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो दौसा में 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वही जयपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बीते शनिवार को प्रदेश इसके कई जिलों में हवा में नमी की बढ़ोतरी हुई ।
राजस्थान के प्रमुख जिला मुख्यालयों का तापमान
मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम तापमान चूरू में10.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.7 डिग्री और माउंट आबू में 4 डिग्री,कोटा में 9.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.2 डिग्री, बाड़मेर में 12.8 डिग्री,जयपुर में 10.6 डिग्री, सीकर में 9.5 डिग्री, , जैसलमेर में 12.0 डिग्री, जोधपुर में 11.3 डिग्री, बीकानेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।
शीतलहर और बारिश से भी मिली राहत
मौसम विभाग जयपुर ने आज यानी सोमवार को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश या शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया है। बल्कि पश्चिमी विक्षोभ के संजोए पड़ने के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। IMD के अनुसार शेखावाटी क्षेत्र में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री के आसपास तापमान रहेगा